बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 वीकेंड का वार, 23 सितंबर एपिसोड 8: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) के सेट पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) सुई धागा (Sui Dhaaga) लेकर पहुंच चुके हैं. दरअसल, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया के प्रमोशन के लिए आज बिग बॉस के सेट पर पहुंचे हैं. वरुण धवन के चैलेंज और सलमान खान की मस्ती से भरे रविवार वीकेंड का वार बेहद मजेदार होने वाला है. बिग बॉस के सेट वरुण धवन न सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे बल्कि सलमान खान को सुई धागा चैलेंज देते भी दिखेंगे. हालांकि भाईजान वरुण धवन के इस चैलेंज को बहुत ही आसानी से पूरा करते हुए उन्हें एक कपड़े पर कढ़ाई तक करके दिखा देंगे. जी हां हम आपको बिग बॉस 12 के 23 सितंबर एपिसोड 8 डे 7 में का एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं.
दरअसल बिग बॉस 12 के पहले वीकेंड का वार का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में वरुण धवन बिग बॉस 12 के सेट पर सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं. बिग बॉस के सेट पर वरुण धवन सलमान से कहते दिख रहे हैं कि भाई करना ये है कि ये सुई है और ये धागा आपको इस धागे को सुई में ड़ालना है. इसके बाद सलमान खान कुछ ही सेकेंड में सुई में धागा ड़ाल देते है और सभी हैरान रह जाते हैं. इतना ही नहीं फैन्स तब और भी चौंक जाते हैं, जब वरुण धवन सलमान खान को एक कपड़े पर धागे से कढ़ाई करते हुए अपना नाम लिखने के लिए कहते हैं.
सलमान खान तुरंत कढ़ाई करते हुए धागे से कपड़े पर अपना नाम लिखने लगते हैं. इसे देखते हुए वरुण धवन कहते हैं कि देशभर की लड़कियां देखों सलमान खान सिलाई करना भी जानते हैं, लेकिन अभी तक बेचलर हैं. शर्म करो यार शर्म करो…कितने प्यारे आदमी है ये… वरुण सलमान से पूछते हैं खाना भी बनाते हैं भाई आप तो सलमान हामी भरते हैं फिर वरुण कहते हैं पेंटिंग भी करते हैं यहां तक कि गाना भी गाते हैं सर्व गुण सम्पन्न हैं भाई … इसके अलावा वरुण धवन बिग बॉस के घर के अंदर भी एंट्री करेंगे.
SuiDhaagaChallenge: वरुण धवन-अनुष्का शर्मा के सुई धागा चैलेंज को जाह्नवी कपूर ने किया इस तरह से पूरा
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…