Advertisement

एक ही दिन में बेघर हो जाएंगे अदनान शेख! बिग बॅास ने लगाई कड़ी फटकार, बुलाया घर से बाहर

मुंबई: बिग बॅास ओटीटी 3 में हाल ही में अदनान शेख ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली है. लेकिन पहले ही दिन उन पर घर से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. उन्हें बिग बॅास ने जमकर फटकार लगाई है. इन दिनों ओटीटी पर बिग बॅास ओटीटी का तीसरा सीजन छाया हुआ है. शुरुआत के बाद […]

Advertisement
एक ही दिन में बेघर हो जाएंगे अदनान शेख! बिग बॅास ने लगाई कड़ी फटकार, बुलाया घर से बाहर
  • July 18, 2024 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई: बिग बॅास ओटीटी 3 में हाल ही में अदनान शेख ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली है. लेकिन पहले ही दिन उन पर घर से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. उन्हें बिग बॅास ने जमकर फटकार लगाई है. इन दिनों ओटीटी पर बिग बॅास ओटीटी का तीसरा सीजन छाया हुआ है. शुरुआत के बाद से ही यह शो दर्शकों की पसंद बना हुआ है. इसे बॅालीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. दर्शकों ने उन्हें होस्ट के रूप में काफी पसंद किया है. बिग बॅास ओटीटी 3 से पहले नीरज गोयल और पायल मलिक जैसे कंटेस्टेंट्स बाहर हो चूके हैं. वहीं चर्चा में रही ‘वड़ा पाव गर्ल’ यानी चंद्रिका दीक्षित को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. लेकिन इसी बीच अदनान शेख ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॅास ओटीटी 3 में एंट्री ली है. लेकिन आने के साथ ही उन पर खतरा मंडरा रहा है.

बिग बॅास ने लगाई अदनान को फटकार

अदनान शेख ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॅास ओटीटी 3 में हाल ही में एंट्री ली है. जियो सिनेमा में आ रहे बिग बॅास ओटीटी 3 का एक प्रोमो जियो सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इसमें अदनान शेख को बिग बॅास फटकार लगा रहे हैं. प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा है कि, ‘अदनान ने तोड़ा बिग बॅास का नियम? क्या अदनान बिग बॅास में आते ही हो जाऐंगे घर से बेघर? जानने के लिए देखिए बिग बॅास ओटीटी 3

नियम तोड़ने पर पड़ी ड़ाट

नियम तोड़ने पर अदनान शेख को बिग बॅास से डाट पड़ी. विशाल पांण्डेय उनसे इंडिया के वर्ल्ड कप और फिल्म ‘कल्कि’ को लेकर सवाल करते हैं इस पर अदनान कहते है कि इंडिया जीत गई. इसके बाद बिग बॅास सभी को अपने घर बुलाते हैं. इस दौरान अदनान के हाथ में एक पेपर होता है. बिग बॅास अदनान से कहते है की उनका नाम लेकर कहते हैं कि-अदनान, इस पर अदनान कहते है जी बिग बॅास अदनान से उनके हाथ में रखे न्यूजपेपर के बारें में पूछा जाता है कि अदनान ये क्या है. तो अदनान कहते है न्यूजपेपर. आपको शायद इस घर में रहने और इस खेल को खेलने का शौक नहीं हैं. बल्कि नियमों के दायरें में रह रहे घर वालों को बाहर की ब्रेकिंग न्यूज देने का शौक ज्यादा है. ये काम तो आपसे बेंहतर ये अखबार कर देगा. तो क्यों नही इसी को घर में रखते हैं. आप इसी वक्त घर के मुख्य द्वार से होते हुए घर से बाहर चले जाइए. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अदनान को पहले ही दिन बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा या चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा.

Also Read…

अब घर बैठे Swiggy-Zomato से मंगवा सकेंगे शराब, यहां मिलेगी स्पेशल सर्विस

Advertisement