Advertisement

Bhojpuri : 7 साल छोटे अविनाश को संभावना सेठ ने क्यों चुना पति?

नई दिल्ली : फैंस के फेवरेट कपल की बात के तो उसमें संभावना सेठ और अविनाश का नाम टॉप पर आता है. भले ही दोनों टीवी की दुनिया से इस समय दूर हों लेकिन इस कपल के व्लॉग्स ट्रेंड में रहते हैं. दोनों का प्यार और खट्टी-मीठी नोक-झोंक को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. […]

Advertisement
Bhojpuri : 7 साल छोटे अविनाश को संभावना सेठ ने क्यों चुना पति?
  • December 5, 2022 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : फैंस के फेवरेट कपल की बात के तो उसमें संभावना सेठ और अविनाश का नाम टॉप पर आता है. भले ही दोनों टीवी की दुनिया से इस समय दूर हों लेकिन इस कपल के व्लॉग्स ट्रेंड में रहते हैं. दोनों का प्यार और खट्टी-मीठी नोक-झोंक को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. हालांकि यूज़र्स के मन में कपल को लेकर कई सवाल भी रहते हैं. इसी कड़ी में एक यूज़र ने हाल ही में संभावना से सवाल किया कि आखिर उन्होंने खुद से सात साल छोटे अविनाश से शादी क्यों की? जिस सवाल का जवाब अब काफी सुर्खियों में हैं.

 

संभावना को हैं अपनी शादी पर गर्व

संभावना का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री में दिग्गज अभिनेत्री के तौर पर लिया जाता है. वह बिग बॉस में भी खूब धमाल मचा चुकी हैं. दूसरी ओर अभिनेत्री के पति अविनाश एक राइटर हैं वह फिल्मों और बेव सीरीज की कहानियां लिखते हैं. लेकिन जब दोनों की शादी हुई थी तब अविनाश कुछ भी नहीं करते थे. लेकिन फिर भी उन्होंने अविनाश के साथ ही अपना जीवन गुजारने का फैसला लिया.

इसलिए की शादी

संभावना ने अपने व्लॉग में बताया कि जल्द ही अविनाश की लिखी हुई फिल्म Nausikhiye आने वाली है. संभावना बताती हैं कि अविनाश मेहनती तो हैं ही साथ ही वह अपने परिवार का बहुत ख्याल रखते हैं. ये कहते हुए संभावना भावुक भी हो गईं. संभावना ने आगे फैन के सवाल पर बात करे हुए कहा- अविनाश के सामने जितनी भी मुसीबतें आई हों वह कभी भी काम करना नहीं छोड़ता.

कौन हैं संभावना सेठ?

संभावना सेठ की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की थी. आज उन्होंने टीवी की दुनिया से लेकर सोशल मीडिया तक अपने पैर जमा लिए हैं. काफी समय से वह पर्दे से भी दूर हैं हालांकि फैंस आज भी उन्हें स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement