Advertisement

भोजपुरी : Sangharsh 2 में कौन बनेगी खेसारी की हेरोइन? सात नाम सामने

नई दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा जगत के नामी सितारे खेसारी लाल यादव इस समय अपनी फिल्म संघर्ष 2 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है लेकिन मेकर्स अभी भी कन्फ्यूज्ड हैं कि आखिर खेसारी के ऑपोज़िट इस फिल्म में किस हेरोइन को कास्ट किया जाए. फिल्म के मेकर्स ने […]

Advertisement
भोजपुरी : Sangharsh 2 में कौन बनेगी खेसारी की हेरोइन? सात नाम सामने
  • July 26, 2022 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा जगत के नामी सितारे खेसारी लाल यादव इस समय अपनी फिल्म संघर्ष 2 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है लेकिन मेकर्स अभी भी कन्फ्यूज्ड हैं कि आखिर खेसारी के ऑपोज़िट इस फिल्म में किस हेरोइन को कास्ट किया जाए. फिल्म के मेकर्स ने भोजीवुड की सात अभिनेत्रियों के नाम को फाइनल किया है. तो सवाल ये है कि आखिर कौन बनेगी फिल्म में खेसारी लाल की हेरोइन?

दूसरी फिल्म को लेकर बढ़ीं मुश्किलें

बता दें, खेसारी लाल यादव स्टारर फिल्म ‘संघर्ष 2’ के पहले भाग में एक्ट्रेस काजल राघवानी अभिनेता के ऑपोज़िट लीड रोल में थीं. लेकिन विवादों के बाद दोनों स्टार्स के बीच दूरियां आ गई इसी कारण अब दूसरी फिल्म की क़िस्त में काजल को फाइनल करना बेहद मुश्किल हो गया है. ऐसे में मेकर्स नयी हेरोइन की तलाश में हैं. क्योंकि दोनों का विवाद होने के बाद से इस जोड़ी को किसी भी मूवी में साथ काम करते नहीं देखा गया है. ये भी बता दें, कि ‘संघर्ष’ में काजल और खेसारी की शानदार परफॉर्मेंस मिली थी. ऐसे में अगर काजल को रिप्लेस करने वाली अभिनेत्री खेसारी के साथ वैसा रोमांस या कैमिस्ट्री का तड़का ना लगा पाई तो ये मेकर्स के लिए बड़ी नाकामयाबी होगी.

ये साथ नाम लिस्ट में शामिल

वैसे तो इंडस्ट्री में ऐसे कई नाम हैं जो पहले भी खेसारी लाल यादव के साथ स्क्रीन पर रोमांस करने के लिए वाहवाही बटोर चुके हैं. ऐसे में ‘संघर्ष 2’ के लिए कुल 7 अभिनेत्रियों के नाम फ़ाइनल किए गए हैं जिनमें से ही मेकर्स को अपनी नेक्स्ट हेरोइन चुननी है. इस लिस्ट में काजल राघवानी (Kajal Raghwani), साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघा श्री (Megha Shree), अक्षरा सिंह (Akshara Singh), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava), सबा खान (Saba khan) और श्वेता महारा (Shweta Mahara) का नाम शामिल है. ये देखना वकाई दिलचस्प होगा कि आखिर कौन बनेगी खेसारी की हेरोइन।

 

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement