भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का हर एक गाना सुपरहिट साबित होता है. साल 2022 में रिलीज हुए "ले ले आई कोका कोला" गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पा राज ने गाया था। वहीं निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म "फसल" का गाना "मरून कलर साड़िया" भी खूब चर्चा में रहा।
पटना: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का हर एक गाना सुपरहिट साबित होता है. उनके गानों की दीवानगी का अंदाजा उनके हालिया सुपरहिट गाने “ले ले आई कोका कोला” से लगाया जा सकता है, जिसने व्यूज के मामले में भोजपुरी इंडस्ट्री के एक और स्टार निरहुआ के साथ- साथ अन्य सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है।
साल 2022 में रिलीज हुए “ले ले आई कोका कोला” गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पा राज ने गाया था। इस गाने के बोल प्रकाश बरुड ने लिखे थे और इसकी धुन ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अब तक इस गाने को 441 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो हर दिन लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
दूसरी तरफ, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म “फसल” का गाना “मरून कलर साड़िया” भी खूब चर्चा में रहा। इस गाने को लोगों ने जमकर पसंद किया और इस पर लाखों रील्स भी बने। हालांकि व्यूज के मामले में यह खेसारी के “ले ले आई कोका कोला” से काफी पीछे है। “मरून कलर साड़िया” को अब तक 229 मिलियन व्यूज मिले हैं।
खेसारी और निरहुआ के गानों के बीच 200 मिलियन से ज्यादा का फासला है. हालांकि दोनों ही गानों ने अपने-अपने समय पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में गर्दा उड़ाया है। दोनों गानों की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। “ले ले आई कोका कोला” और “मरून कलर साड़िया” दोनों ही पार्टी और शादियों में बजने वाले हिट गानों में शामिल हैं। खेसारी और निरहुआ के फैंस उनके गानों को लेकर हमेशा एक्साइटेड रहती है.
ये भी पढ़ें: तौबा-तौबा गाने पर थिरकते नजर आईं सिंगर आशा भोसले, वीडियो वायरल