भोजपुरी फिल्म ‘घर की मालकिन’ का ट्रेलर रिलीज, देखने को मिलेगा आनोखा ड्रामा

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म ‘घर की मालकिन’ का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को भर-भरकर ड्रामा मिल रहा है। इतना ही नहीं फिल्म में कुछ सीन्स इतने इमोशनल हैं जिसको देख कर दर्शक भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। आइए जानते हैं फिल्म से […]

Advertisement
भोजपुरी फिल्म ‘घर की मालकिन’ का ट्रेलर रिलीज, देखने को मिलेगा आनोखा ड्रामा

Shweta Rajput

  • July 23, 2024 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म ‘घर की मालकिन’ का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को भर-भरकर ड्रामा मिल रहा है। इतना ही नहीं फिल्म में कुछ सीन्स इतने इमोशनल हैं जिसको देख कर दर्शक भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें।

‘घर की मालकिन’ में है गजब का ड्रामा

जानकारी के मुताबिक यह फिल्म घरेलू समस्याओं पर आधारित है। इस फिल्म में कई फेमस सितारों ने काम किया है। फिल्म में चर्चित अभिनेत्री शुभी शर्मा और भोजपुरिया सिनेमा की टीआरपी क्वीन अंजना सिंह ने अहम भूमिका निभाई है। ‘घर की मालकिन’ एक महिला प्रधान कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म है। B4U भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। रिलीज होते ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘घर की मालकिन’ फिल्म को नीलाभ तिवारी फिल्म्स (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आईवीवाई एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के संदीप सिंह व नीलाभ तिवारी निर्माता हैं। इसके अलावा राज किशोर प्रसाद (राजू ) फिल्म के निर्देशक हैं।

अंजना सिंह ने क्या कहा

जानकारी के मुताबिक ये फिल्म पारिवारिक और सामाजिक कहानी को ध्यान में रख कर बनाई गई है। फिल्म में जानी मानी अदाकारा अंजना सिंह और शुभी शर्मा ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। दोनों की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म का ट्रेलर कुल 4 मिनट 11 सेकेण्ड का है। फिल्म में सामाजिक मुद्दों, पारिवारिक रिश्तों और संघर्षों को काफी बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। फिल्म में सभी किरदारों को मजबूती और आत्मविश्वास के साथ दर्शकों के सामने रखा गया है। फिल्म लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। फिल्म को लेकर अंजना सिंह का कहना है कि घर की मालकिन फिल्म हर आम घर की कहानी को दर्शाती है। इस फिल्म में हमारे समाज की सच्चाईयां छुपी हुई हैं। हम सब को ये आशा है कि ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

Also Read…

क्यों बिना टिकट पुरुषों को ट्रेन से उतारा जाता है और महिलाओं को नहीं? जानिए इसके पीछे की वजह

Advertisement