Inkhabar logo
Google News
खेसारी लाल यादव की फिल्म 'राजाराम’ का टाइटल ट्रैक रिलीज, छठ पूजा पर देगी दस्तक

खेसारी लाल यादव की फिल्म 'राजाराम’ का टाइटल ट्रैक रिलीज, छठ पूजा पर देगी दस्तक

पटना: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राजाराम’ की रिलीज का इंतजार दर्शकों में जोर-शोर से देखा जा रहा है। इस बीच फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘जय श्री राम’ रिलीज किया गया है, जो दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

टाइटल ट्रैक में दिखा दमदार अंदाज

फिल्म ‘राजाराम’ के निर्माता पराग पाटिल और आरआर प्रिंस ने बताया कि फिल्म को छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले फिल्म के दो गाने ‘चुम्मा-चुम्मा’ और ‘चॉकलेटी सड़िया’ भी रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें यूट्यूब के साथ-साथ बाकी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स पर सुना जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saregama Hum Bhojpuri (@saregamahumbhojpuri)

‘राजाराम’ के टाइटल ट्रैक में खेसारी लाल यादव भगवान श्रीराम की स्तुति करते हुए अपने दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह गाना आयुष आनंद की आवाज में है, जबकि इसके बोल और संगीत कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किए हैं। गाने में खेसारी के साथ आयुष आनंद और सपना चौहान भी शामिल हैं, जो इसे और भी खास बना रहे हैं। गाने में खेसारी की जोरदार परफॉर्मेंस और उनका स्टाइल दर्शकों का ध्यान खींच रहा है और उनकी ये भूमिका फिल्म को खास बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।

खेसारी लाल यादव संग सपना चौहान

फिल्म ‘राजाराम’ के गानों में खेसारी के अलावा विनोद मिश्रा, दीपक सिंह, केके गोस्वामी और शंभू राणा जैसे जाने-माने कलाकारों की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया है। टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनी इस फिल्म में सपना चौहान, आयुष आनंद और खेसारी लाल यादव प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। खेसारी लाल यादव के फैंस के लिए 7 नवंबर का दिन बेहद खास होगा, क्योंकि इस दिन ‘राजाराम’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। भोजपुरी दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और माना जा रहा है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब होगी।

ये भी पढ़ें: उर्वशी-पंत के लगे नारे, एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा उनसे मिल भी नहीं पाई

Tags

bhojpuriBhojpuri cinemaentertainmentinkhabarJai Shree Ram Songkhesari lal yadavRajaram
विज्ञापन