Advertisement

पवन सिंह के इस गाने ने यूट्यूब पर मचा धमाल, मिले 112 मिलियन व्यूज

इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी की केमिस्ट्री देख कोई भी दीवाना हो जाएगा. उनके कमाल के एक्सप्रेशन और एनर्जेटिक डांस मूव्स इस गाने को बेहद खास बनाते हैं.

Advertisement
Pawan Singh and Kajal Raghwani song Chumma Ek Lakh Me
  • December 27, 2024 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 16 hours ago

पटना: पवन सिंह और काजल राघवानी का ऑनस्क्रीन रोमांस लोगों को बहुत पसंद आता है. अगर आप भोजपुरी सिनेमा और गानों के दीवाने हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. पवन सिंह और काजल राघवानी का सुपरहिट गाना ‘लेहब चुम्मा एक लाख में’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. गाने की दमदार लिरिक्स और बेहतरीन डांस स्टेप्स के साथ-साथ इस हिट जोड़ी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखकर आप खुशी से नाच उठेंगे.

पवन सिंह का दमदार अंदाज

भोजपुरी फिल्म ‘सरकार राज’ में ‘लेहब चुम्मा एक लाख में’ एक रोमांटिक गाना है. इस गाने में नजर आए पवन सिंह और काजल राघवानी ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. काजल की खूबसूरती और पवन सिंह के दमदार अंदाज ने इस गाने को बेहतरीन बना दिया है. इस गाने को देखने और सुनने के बाद कहा जा सकता है कि यह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बेहतरीन गाना है. भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह की फिल्म ‘सरकार राज’ का यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है.

दर्शकों को बनाया दीवाना

गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी की केमिस्ट्री देख कोई भी दीवाना हो जाएगा. उनके कमाल के एक्सप्रेशन और एनर्जेटिक डांस मूव्स इस गाने को बेहद खास बनाते हैं. गाने के बोल और म्यूजिक इतने मजेदार हैं कि आप सुनते ही नाचने लगेंगे. ‘लेहब चुम्मा एक लाख में’ 2017 में रिलीज हुआ था, जिसका चार्म आज भी कायम है. पवन सिंह और काजल राघवानी जैसे सितारों ने साबित कर दिया है कि भोजपुरी गाने क्वालिटी और एंटरटेनमेंट के मामले में किसी से कम नहीं हैं. यूट्यूब के पॉपुलर चैनल वेव मूसी पर इस गाने को 112 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें  ;-

जर्मनी में संसद हुई भंग, चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने खोया विश्वास मत, 23 फरवरी को चुनाव

पाकिस्तान से जब आया था वो दोस्त, दे गया डॉ. मनमोहन सिंह को कीमती तोहफा

RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान, UPI टैक्स पेमेंट की सीमा बढ़ी, जानें कैसे टैक्सपेयर को होगा फायदा

Advertisement