Advertisement

ये मासूम बच्ची आज है भोजपुरी की सबसे हॉट एंड बोल्ड हीरोइन, पहचाना आपने?

भोजपुरी: आजकल लोग सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि अपने पसंदीदा स्टार्स की पर्सनल लाइफ में भी पूरी दिलस्चस्पी रखते हैं. सोशल मीडिया पर स्टार्स की लाइफ की हर अपडेट खबर बन जाती है. हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के पवन सिंह और आम्रपाली दुबे जैसे कई बड़े कलाकार की कुछ पुरानी तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा […]

Advertisement
ये मासूम बच्ची आज है भोजपुरी की सबसे हॉट एंड बोल्ड हीरोइन, पहचाना आपने?
  • September 25, 2022 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोजपुरी: आजकल लोग सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि अपने पसंदीदा स्टार्स की पर्सनल लाइफ में भी पूरी दिलस्चस्पी रखते हैं. सोशल मीडिया पर स्टार्स की लाइफ की हर अपडेट खबर बन जाती है. हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के पवन सिंह और आम्रपाली दुबे जैसे कई बड़े कलाकार की कुछ पुरानी तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी रहीं।

इसी कड़ी में भोजपुरी की एक और हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीर फैंस के हाथों लग चुकी है। ऊपर की तस्वीर में नजर आ रही मासूम सी बच्ची को देखकर अच्छे-अच्छे लोग कंफ्यूज हो गए. ऐसे में अगर आप भी इस नन्ही से बच्ची को देखकर इसे पहचानने में नाकामयाब हो रहे है तो आइये आपको बता देते हैं.

ये मासूम सी दिखने वाली बच्ची और कोई नहीं बल्कि भोजपुरी की बोल्ड एंड सुपरहॉट एक्ट्रेस ‘मोनालिसा’ हैं।

 

कभी बी- ग्रेड फिल्मों में करती थी काम

सपनों की नगरी यानी की मायानगरी आने की बाद मोनालिसा को कई सालों तक बी- ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा था. वैसे तो अदाकारा की इन फिल्मों का जिक्र लोग आज भी करते हैं लेकिन मोना इस बारे में खुलकर बात नहीं करती है. हालांकि अपने करियर के शुरुआती दौर में मॉडलिंग और बी- ग्रेड फिल्मों में काम करने के अलावा मोना के पास और कोई रास्ता नहीं था.

 

ये हैं मोनालिसा का असली नाम

 

मोनालिसा ने अपने एक रिश्तेदार के कहने पर आपने नाम बदल लिया था. काफी कम लोगों को ही इस बारे में पता है कि मोना का असली नाम अंतरा बिस्वास है और वो बंगाली है.

6 साल तक लिव- इन में रहीं

 

मोनालिसा मदन नाम के एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थीं। मोना का बॉयफ्रेंड मदन पहले से तलाकशुदा था. इतना ही नहीं मदन की उम्र भी काफी ज्यादा थी. लेकिन अपने तलाक के बाद वो मोनालिसा से प्यार कर बैठा। मुंबई के छोटे से घर में काफी समय तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। 6 साल तक एक साथ रहने के बाद दोनों में कहासुनी हुई और इस लव-स्टोरी का यहीं पर एन्ड हो गया।

 

यह भी पढ़ें:

 

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

Advertisement