Antara Singh Holi Song : इस साल धमाल मचाएगा अंतरा सिंह का ये होली सांग

Antara Singh Holi Song  नई दिल्ली,  Antara Singh Holi Song  होली आने से पहले ही भोजपुरिया गाने की दुनिया में गर्दा उड़ाने वाली सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका का एक और जबरदस्त गाना अब आ चुका है. जिसे देख कर ही ऐसा लग रहा है कि अब होली पर हवाओं में रंग के साथ अंतरा सिंह […]

Antara Singh Holi Song
inkhbar News
  • March 5, 2022 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Antara Singh Holi Song 

नई दिल्ली,  Antara Singh Holi Song  होली आने से पहले ही भोजपुरिया गाने की दुनिया में गर्दा उड़ाने वाली सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका का एक और जबरदस्त गाना अब आ चुका है. जिसे देख कर ही ऐसा लग रहा है कि अब होली पर हवाओं में रंग के साथ अंतरा सिंह की ही आवाज़ सुनाई देगी.

अब तक आ चुके हैं 4 लाख व्यूज

अंतरा सिंह के इस गाने का नाम है, ‘भावे ना भतार’ जिसे सुनकर ही गाने में क्या मस्ती होगी आप इसका अंदाज़ा लगा सकते हैं. गाने को टिप्स भोजपुरी चैनल पर यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है. अब तक अंतरा की ये आवाज़ 4 लाख लोगों तक पहुंच चुकी है. गाना होली से पहले ही जब इतना गर्दा मचा चुका है होली आने के बाद पता नहीं क्या ही धमाल करेगा.

होली के रंग में डूबा सांग

गाने के बोल अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं. गाने को संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. जिसमें गाने की फील ही बदल गयी है. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित ने भी अपनी कोई कसर गाने को सुपर हिट बनाने में नहीं छोड़ी है. गाने के वीडियो में होली को फिल्माया गया है. जहां बैकग्राउंड से लेकर हीरोइन और हीरो सभी होली के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं.
एडिटिंग का भार दीपक पंडित ने अपने कंधों पर उठाया है और बखूबी निभाया है.

इंटरनेट को हिला कर रख दिया

गाने में अंतरा सिंह के साथ-साथ मैं लीड को फिल्माया जा रहा है. अंतरा सिंह भी होली के रंग में रंगी नज़र आ रही हैं. बताते चलें की भारत में भोजपुरी के गीतों का चलन बढ़ रहा है. जहां होली के दिन इन गानों की लोकप्रियता को देखते हुए आये दिन भोजपुरी के नए-नए गाने रिलीज़ होते ही रहते हैं. इस बीच कुछ ही गानें ऐसे होते हैं जो इंटरनेट को हिला कर रख देते हैं.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत