नई दिल्ली। अक्सर ये देखा जाता है कि जब भी किसी फिल्म में हीरो की एंट्री होती है तो बड़े ही स्टाइलिश तरीके से होती है। ऐसे में हीरो कभी स्टइलिश मोटर साइकिल, महंगी कार पर से आता है या फिर हवाई जहाज से। लेकिन यहां हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं उसका हीरो न तो स्टाइलिश दिखा न ही उसकी एंट्री किसी बाइक या कार से हुई। बल्कि वो एक मामूली से दिखने वाले रिक्शे पर सवार होकर आया था, जिसे देखने के बाद लोगों ने खूब तालियां बजाई।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा की जबरदस्त फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ की। बता दें कि इस फिल्म में एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ एक रिक्शे वाले के रूप में नजर आए थे। साल 2008 में आई निरहुआ कि ये फिल्म उनके फिल्मी करियर की सबसे बढ़िया फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म ने निरहुआ को एक अलग पहचान दिलाई थी। लेकिन इस फिल्म की जो खास बात थी वो ये कि ये फिल्म महज 57 लाख रु. में बनकर तैयार हुई थी। लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ने लागत से कई गुना ज्यादा कमाया था। वहीं बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों की मानें तो निरहुआ रिक्शेवाला के पहले भाग की कमाई साढ़े सात करोड़ रु. थी।
फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ में सभी को एक्टर दिनेश लाल यादव का ये किरदार काफी पसंद आया था। फिल्म की पॉपुलेरिटी इतनी ज्यादा थी कि यूपी बिहार की सिंगल स्क्रीन से लोगों की भीड़ हट ही नहीं रही थी। इसका परिणाम ये रहा कि फिल्म कई हफ्तों तक हाउसफुल रही थी। फिल्म की पॉपुलेरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वेल भी बना डाले।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…