Advertisement

भोजपुरी : भोजीवुड की करीना कही जाती हैं ये अभिनेत्री, देख हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली : भोजीवुड यानी भोजपुरी सिनेमा आज के समय में जानी मानी इंडस्ट्री बन चुका है. आज के समय में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों की तुलना भोजीवुड से की जाती है और बिहारवुड की भी कई अभिनेत्रियों को करीना और कटरीना जैसे अभिनेत्रियों का नाम दिया जाता है. आपने पहले भोजपुरी इंडस्ट्री की नोरा […]

Advertisement
भोजपुरी : भोजीवुड की करीना कही जाती हैं ये अभिनेत्री, देख हो जाएंगे हैरान
  • July 13, 2022 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भोजीवुड यानी भोजपुरी सिनेमा आज के समय में जानी मानी इंडस्ट्री बन चुका है. आज के समय में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों की तुलना भोजीवुड से की जाती है और बिहारवुड की भी कई अभिनेत्रियों को करीना और कटरीना जैसे अभिनेत्रियों का नाम दिया जाता है. आपने पहले भोजपुरी इंडस्ट्री की नोरा फ़तेहि कही जाने वाली नम्रता मल्ला को तो देखा होगा लेकिन आज हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री की करीना कपूर खान को दिखाने जा रहे हैं. जिनके एक दीदार के लिए भोजीवुड फैंस तरसते हैं.

कौन है भोजपुरी करीना?

समय के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा में बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां अभिनेत्रियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ फिटनेस भी अब इस इंडस्ट्री में नया क्रेज है. बॉलीवुड की तुलना में इस इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों की खूबसूरती भी कम नहीं है. इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक नाम है पूनम दुबे का जिन्हें उनकी फिटनेस के लिए भोजीवुड की करीना का नाम भी दिया गया है. उन्हें देख कर आप भी यही कहेंगे. बदलते समय के साथ उनकी लोकप्रियता भी इस इंडस्ट्री में काफी बढ़ी है. भोजीवुड की इस बेबो ने भी कई लोगों को अपने हुस्न से घायल किया है.

पूनम दुबे ब्यूटी के साथ-साथ फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं. उनके सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें जिम में पसीना बहाते देखा जाता है. फिटनेस के प्रति पूनम दुबे की इसी शिद्दत को देखते हुए उनकी तुलना बॉलीवुड की बेबो यानी की एक्ट्रेस करीना कपूर से की जाती है. हालांकि, पूनम दुबे को इस तरह करीना कहलाना बिल्कुल पसंद नहीं है.

कैसे बनीं पूनम, करीना?

अब सवाल ये है कि आखिर लोगों ने पूनम दुबे को कटरीना और करीना का नाम देना शुरू क्यों किया? एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान पूनम ने खुलासा किया कि 2013 में एक शो के दौरान भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता मनोज तिवारी ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया था. उन्होंने कहा था, उनका फिगर एकदम कटरीना और करीना जैसा है. इतना ही नहीं, मनोज तिवारी ने तो पूनम को उनके नाम के बजाये करीना और कटरीना कहकर बुलाना शुरू कर दिया. ऐसे पूनम को उनका नया टैग मिला.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement