नई दिल्ली: चाहें होली हो या दिवाली या तीज का मौका हर पर्व-त्योहारों पर संगीत का अपना महत्व है. खासकर यूपी और बिहार के लोगों में गीतों का चलन शुरुआत से रहा है. ऐसे में आज हम आपको वो भक्तिमय गीत बताने जा रहे हैं जो भोजपुरी संगीत की दुनिया में बेहद प्रचलित हैं. ये गीत आपकी नवरात्री को और भी खास बना देंगे.
दरअसल भोजपुरी इंडस्ट्री की बात करें तो यहां आपको हर तीज पर्व के गानों की भरमार मिलेगी. सोशल मीडिया पर से लेकर यूट्यूब पर भोजीवुड स्टार्स अपने फैंस के लिए गानों का जमावड़ा लगा देते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो नवरात्री पर आपका दिन और भी ख़ास बना देंगे.
इस गाने में भोजीवुड सुपर स्टार पवन सिंह दिखाई दे रहे हैं. यह गाना पिछले साल रिलीज हुआ था जिसपर कब तक 16 मिलियन व्यूज भी आ चुके हैं इससे इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह गाना कितना लोकप्रिय है. गाने में पवन सिंह लाल चुनरी ओढ़े माँ की पूजा में लीन नज़र आ रहे हैं.
यह गाना भोजीवुड के सुपर हीरो कहलाने वाले खेसारी लाल का है जो माता के जगराते के लिए बिल्कुल परफेक्ट है खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड ने इस गाने को रिलीज़ किया गया था जिसपर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं.
अगला गाना नीलम गिरी और शिल्पी राज का है जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट्स दिए हैं. इस भक्ति गीत को सुनकर आप खुद को माता के जगराते में नाचने से रोक नही पाएंगे. भोजपुरी पट्टी के दर्शकों में इस गाने की बहुत लोकप्रियता है.
यदि आपने ये गीत नहीं सुना तो आपको जरूर सुनना चाहिए जो आपको जबरदस्त भक्ति का अनुभव करवाता है. इस गीत के जरिए रितेश पांडे भक्तों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं जो आपको भी भक्तिमय कर देगा.
इन सभी भोजपुरी गीतों की सुरीली आवास आपको पूरी तरह से भक्ति में लीन कर देगी. इन गानों के माध्यम से सभी भोजपुरी सिंगर्स ने तो देवी मां तक अपनी आवाज पहुंचा दी लेकिन अब आप कब गानों के माध्यम से देवी माँ तक अपनी श्रद्धा पहुंचाएंगे?
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…