पटना: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव का गाना भोजपुरी बोले वाला सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 20 नवंबर रिलीज हुए इस गाने को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। 11 दिनों के अंदर यह गाना यूट्यूब पर 3.65 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ श्वेता महारा नजर आ रही हैं। दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इस पर जमकर चर्चा हो रही है.
बता दें ‘भोजपुरी बोले वाला’ गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। इसके बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है। गाने के वीडियो पर हजारों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “ट्रेंडिंग स्टार खेसारी का जलवा है।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “यह गाना 100 मिलियन व्यूज तक जाएगा, लिखकर ले लो।” इसके अलावा तीसरे यूजर्स गाने में दोनों के की बीच नजदीकियां और केमिस्ट्री देख कर लिखा, “भोजपुरी में इसी को आग बोलते है.
खेसारी लाल यादव ने अब तक 70 से अधिक फिल्मों में काम किया है और 5000 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्होंने 2016 में भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर एक्टर का पुरस्कार और 2018 में सबरंग फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था। उनकी हिट फिल्मों में ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए,’ ‘संघर्ष,’ ‘बलम जी आई लव यू,’ ‘मेहंदी लगा के रखना’ और ‘नागिन’ शामिल हैं। वहीं अब खेसारी लाल यादव के इस गाने ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वे न सिर्फ भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार हैं, बल्कि उनके गाने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं।
ये भी पढ़ें: जब कपिल शर्मा ने रेखा के सामने किया अमिताभ बच्चन का ज़िक्र, एक्ट्रेस ने कह दिया कुछ ऐसा…
आदित्य ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम आए इतने दिन बीत चुके हैं, लेकिन…
भारत समेत ब्रिक्स में शामिल 10 देश बड़ा खेल खेलने जा रहे हैं. हाल ही…
हार्दिक पांड्या ने बिना टेबल पर बैठे हुए भी खिलाड़ियों की खरीद में महत्वपूर्ण भूमिका…
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर खींचतान के बीच दिल्ली में महागठबंधन की बैठक हुई.…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी का यह डिफेंस बजट पिछले साल के मुकाबले 28 बिलियन…
मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपनी खराब फॉर्म से संघर्ष कर रहे थे। हालांकि,…