Advertisement

भोजपुरी की इन अदाकारों को देखकर नहीं लगा पाएंगे इनकी उम्र का अंदाजा

नई दिल्ली: बॉलीवुड की हसीनाओं के लिए दीवानापन तो आम बात है लेकिन भोजपुरी सिनेमा की ये होश-रुबा अदाकारें भी किसी मामले में कम नहीं है. अपनी खूबसूरती से लेकर हुस्न और अदाओं के मामले में ये एक्ट्रेस तमाम हसीनाओं को बराबर की टक्कर देती हैं। आपको बता दें, हिंदी के बाद भोजपुरी की फिल्में […]

Advertisement
भोजपुरी की इन अदाकारों को देखकर नहीं लगा पाएंगे इनकी उम्र का अंदाजा
  • October 20, 2022 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड की हसीनाओं के लिए दीवानापन तो आम बात है लेकिन भोजपुरी सिनेमा की ये होश-रुबा अदाकारें भी किसी मामले में कम नहीं है. अपनी खूबसूरती से लेकर हुस्न और अदाओं के मामले में ये एक्ट्रेस तमाम हसीनाओं को बराबर की टक्कर देती हैं। आपको बता दें, हिंदी के बाद भोजपुरी की फिल्में ऐसी हैं जिन्हें सरहद की सीमा के पार भी कई सारी जगहों पर शौक से देखा जाता है.

 

भोजपुरी अदाकारा हैं बेहद हॉट

 

भोजपुरी अदाकारा सिर्फ बी-टाउन ही नहीं बल्कि वर्ल्ड की तमाम मॉडल एंड एक्ट्रेस को पीछे छोड़ रही हैं. अब बात करें टॉप लिस्ट वाली हसीनाओं की तो कुछ अदाकारें ऐसी हैं जिनके फिटनेस और स्लिम फिगर को देखकर आपका टप-टप पसीना टपकने लगेगा। जी हां, अब वो जमाना गया जब भोजपुरी सिनेमा की हसीनाएं अपने ऊपर ध्यान नहीं देती थी. इन हसीनाओं ने खुद को और अपने फिगर को इस कदर तक मेन्टेन किया हुआ है कि आप इन्हें देखकर पहली नजर में इनकी उम्र का अंदाजा तक ही नहीं लगा पाएंगे।

 

आइये जानते हैं टॉप एन्ड वाली भोजपुरी हसीनाओं की असल उम्र. ये रही लिस्ट:

मोनालिसा

भोजपुरी सिनेमा की सबसे बोल्ड एंड सुपरहॉट अदाकारा मोनालिसा ने अब भले ही इंडस्ट्री को छोड़ दिया है. लेकिन वो आज भी तमाम भोजपुरी फैंस के दिलों पर राज़ करती हैं. आपको बता दें, हॉटनेस की क्वीन मोनलिसा की असल उम्र 39 साल है, जिसे देखकर आप भी इसका अंदाज़ा नहीं लगा सकते।

 

अक्षरा सिंह

 

विवादों में घिरी रहनेवाली और अपनी खूबसूरती से तीर चलाने वाली अक्षरा सिंह अभी 29 साल की हैं. अक्षरा सिंह की खूबसूरती और अदाओं का कोई तोड़ नहीं है. इतना ही नहीं अक्षरा के चाहने वाले दिन-पर-दिन बढ़ते जा रहे हैं.

 

रानी चटर्जी

भोजपुरी की सबसे खूबसूरत और कातिलाना है रानी चटर्जी को देख लोगों के होश उड़ जाते है. खूबसूरती हुस्न की मलिका रानी की उम्र 42 साल की है. रानी अपने स्लिम एंड स्लीक फिगर को मेन्टेन करने के लिए खूब वर्कआउट करती हैं.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

Advertisement