नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और आरजेडी के नेता अनिल सम्राट एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं. जहां इस बार वह अपनी शादी को लेकर चर्चा का केंद्र है. ख़बरों की माने तो अनिल जल्द ही दूसरे धर्म में शादी करने जा रहे हैं.
अभिनेता और आरजेडी के नेता अनिल सम्राट की शादी की खबरे तेज हैं. कहा जा रहा है कि वह राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव के नक़्शे कदम पर चलने जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अनिल सम्राट के दूसरे धर्म में शादी करने की खूब चर्चा हो रही हैं. बता दे, राजद प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईसाई धर्म में शादी रचाई थी. ठीक इसी प्रकार अनिल सम्राट के शादी रचाए जाने की खबर है.
भोजपुरी सिनेमा समेत राजनीति में भी नाम कमाने वाले अनिल सम्राट ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए इस मामले पर अपना पक्ष साफ़ किया है. उनसे जब अलग धर्म में शादी को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब इसके पक्ष में आया उन्होंने कहा, कि इसमें बुराई क्या है? उन्होंने आगे कहा, हमें शादी के लिए सिर्फ एक अच्छा इंसान चुनना चाहिए. इंसानियत अपने आप में ही एक धर्म है. मैं जाति धर्म को नहीं मानता हूँ. हालांकि जब उनसे उनकी शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर कुछ साफ़ न करते हुए कहा, ‘टाइम आएगा तो बताएंगे, चीजें अभी स्टार्टिंग हैं. इसका प्रोसेस चल रहा है’.
इस बात का खुलासा होना अभी बाकि है कि शादी कब होने जा रही है. इसपर सवाल किये जाने पर अनिल सम्राट कहते हैं कि इसके बारे में भी आपको जल्द ही पता चल जाएगा. हालांकि, उनके पीआरओ उदय भगत ने भी इस मामले में जानकारी दी है. जहां उदय बताते हैं कि, ‘लड़की का फिल्म इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं है. अनिल इसी साल जल्द ही शादी कर सकते हैं. शादी की डेट अभी तय नहीं हुई है और ये पटना या बेंगलुरु में से किसी एक जगह पर परिणय सूत्र में बंधेंगे’.
यह भी पढ़ें:
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर…
उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते के भौंकने और काटने की…
महिला कह रही है कि लड़के ने उसकी बेटी और उसके यानी दोनों के साथ…