नई दिल्ली, Ritesh Pandey song भोजपुरी स्टार रितेश पांडे भी यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया पर खेसारी लाल और निरउहा को टक्कर देते नज़र आ रहे हैं. उनके गाने ‘रंग मचाई लेखा लागे’ ने अब 22 मिलियन व्यूज अपने नाम कर लिए हैं.
भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे की किस्मत चमकती नज़र आ रही है. होली के बाद भी होली की थीम पर बना उनका गाना अब धमाल मचा रहा है. उनकी हर एक परफॉरमेंस उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी की जा रही है. अब उनके हाल ही में रिलीज़ हुए गाने ने रिकॉर्ड तोड़ व्यूज कमा के साबित कर दिया है कि उनके सितारे कितने बुलंद हैं.
डिंपल सिंह और रितेश पांडे पर फिल्माया गया होली गीत अब पूरे यूट्यूब पर छाया हुआ है. उनके इस गाने को उम्मीद से ज़्यादा प्यार मिल रहा है. डिंपल और रितेश की जोड़ी वाले इस गीत ने अब तक यूट्यूब पर 22 मिलियन व्यूज अपने नाम किये हैं. इसका मतलब ये हुए कि अबतक इस गाने को 220 लाख लोग देख चुके हैं. इसके आलावा ये गाना अब यूट्यूब पर 66वे नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है. भोजपुरी इंडस्ट्री में नया नाम होते हुए इस तरह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करना एक बड़ी बात है. आपको बता दें कई बड़े दिग्गजों के सोशल प्लेटफॉर्म पर होने के बावजूद उनका ये गाना काफी धमाल मचा रहा है.
गाने में रितेश ने सिर्फ एक्ट ही नहीं किया बल्कि इस गाने को अपनी आवाज़ भी दी है. वहीँ डिंपल की आवाज़ को शिल्पी राज ने गाया है. गाने के जबरदस्त बोल मांजी मीत द्वारा लिखे गए हैं. गाने को कोरियोग्राफ लक्की विश्वकर्मा द्वारा किया गया है. ये गाना अब कितनी रिकॉर्ड व्यूज की कमाई करता है देखना बाकी है.
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…