Advertisement

Ritesh Pandey song : होली के बाद भी रितेश पांडे ने जमाया रंग, गाने को मिले 22M व्यूज

Ritesh Pandey song नई दिल्ली, Ritesh Pandey song भोजपुरी स्टार रितेश पांडे भी यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया पर खेसारी लाल और निरउहा को टक्कर देते नज़र आ रहे हैं. उनके गाने ‘रंग मचाई लेखा लागे’ ने अब 22 मिलियन व्यूज अपने नाम कर लिए हैं. धमाल मचा रहा है गाना भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे […]

Advertisement
Ritesh Pandey song : होली के बाद भी रितेश पांडे ने जमाया रंग, गाने को मिले 22M व्यूज
  • March 28, 2022 10:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ritesh Pandey song

नई दिल्ली, Ritesh Pandey song भोजपुरी स्टार रितेश पांडे भी यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया पर खेसारी लाल और निरउहा को टक्कर देते नज़र आ रहे हैं. उनके गाने ‘रंग मचाई लेखा लागे’ ने अब 22 मिलियन व्यूज अपने नाम कर लिए हैं.

धमाल मचा रहा है गाना

भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे की किस्मत चमकती नज़र आ रही है. होली के बाद भी होली की थीम पर बना उनका गाना अब धमाल मचा रहा है. उनकी हर एक परफॉरमेंस उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी की जा रही है. अब उनके हाल ही में रिलीज़ हुए गाने ने रिकॉर्ड तोड़ व्यूज कमा के साबित कर दिया है कि उनके सितारे कितने बुलंद हैं.

अब तक मिले 22M व्यूज

डिंपल सिंह और रितेश पांडे पर फिल्माया गया होली गीत अब पूरे यूट्यूब पर छाया हुआ है. उनके इस गाने को उम्मीद से ज़्यादा प्यार मिल रहा है. डिंपल और रितेश की जोड़ी वाले इस गीत ने अब तक यूट्यूब पर 22 मिलियन व्यूज अपने नाम किये हैं. इसका मतलब ये हुए कि अबतक इस गाने को 220 लाख लोग देख चुके हैं. इसके आलावा ये गाना अब यूट्यूब पर 66वे नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है. भोजपुरी इंडस्ट्री में नया नाम होते हुए इस तरह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करना एक बड़ी बात है. आपको बता दें कई बड़े दिग्गजों के सोशल प्लेटफॉर्म पर होने के बावजूद उनका ये गाना काफी धमाल मचा रहा है.

रितेश ने दी है अपनी आवाज़

गाने में रितेश ने सिर्फ एक्ट ही नहीं किया बल्कि इस गाने को अपनी आवाज़ भी दी है. वहीँ डिंपल की आवाज़ को शिल्पी राज ने गाया है. गाने के जबरदस्त बोल मांजी मीत द्वारा लिखे गए हैं. गाने को कोरियोग्राफ लक्की विश्वकर्मा द्वारा किया गया है. ये गाना अब कितनी रिकॉर्ड व्यूज की कमाई करता है देखना बाकी है.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement