Advertisement

भोजपुरी : रितेश पांडे का नया ‘सावन स्पेशल’ सॉन्ग रिलीज़, आपने देखा क्या?

नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रितेश पांडे का सावन स्पेशल सॉन्ग रिलीज़ हो चुका है. इस गाने में वह पूरी तरह से भक्ति भाव में लीन नज़र आ रहे हैं. सावन शुरू होने से पहले उनका यह गाना रिलीज़ हो चुका है. इस गाने को रितेश पांडे ने ही आवाज़ दी है. […]

Advertisement
  • July 6, 2022 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रितेश पांडे का सावन स्पेशल सॉन्ग रिलीज़ हो चुका है. इस गाने में वह पूरी तरह से भक्ति भाव में लीन नज़र आ रहे हैं. सावन शुरू होने से पहले उनका यह गाना रिलीज़ हो चुका है. इस गाने को रितेश पांडे ने ही आवाज़ दी है. उनकी आवाज़ में रिलीज़ हुआ ये गाना अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने को आज ही यानी बुधवार को रिलीज़ किया गया है.

इनकी रही यह भूमिका

“पगली के मति” सॉन्ग की लिरिक्स सूरज सिंह ने लिखे हैं. इस गाने को संगीत दिया है दीपक दिलकाश ने जो भोजीवुड के जाने मानें संगीतकार हैं. इस सॉन्ग के वीडियो को फिल्माया गया है रवि पंडित के निर्देशन में. वैसे तो रितेश पांडे हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ अलग लेकर आते हैं पर इस बार उनका भोले बाबा के लिए ये गीत काफी स्पेशल है. जहां रितेश पांडे के सावन स्‍पेशल भोजपुरी गाने ने रिलीज़ के साथ ही तहलका मचा दिया है.

घंटों में गाना वायरल

रितेश पांडे के भक्ति सॉन्ग की बात करें तो यह गाना पूरी तरह से भोले बाबा को समर्पित है. इस गाने में रितेश पांडे भगवान् शिव से अपनी प्रार्थना करते नज़र आ रहे हैं. रितेश के इस गाने को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. रिलीज़ होने के साथ ही इसपर व्यूज की खूब बौछार दिखाई दे रही है. जहां कुछ ही घंटों में इसे लाखों लोगों ने देख लिया है. वाकई इस गाने ने ये साबित कर दिया कि भोजीवुड में सिर्फ मसाला नहीं चलता बल्कि भोजीवुड के दीवानों के मन में भक्ति भाव की भी जगह है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement