नई दिल्ली : निरहुआ उन चंद भोजपुरी सितारों में से एक हैं जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में सफल मुकाम बनाने से लेकर एक सफल राजनेता का सफर तय किया है. इस साल उन्होंने आजमगढ़ से सांसद पद पर उपचुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की. आज वह आजमगढ़ से भाजपा के सांसद हैं. इसलिए वह फिल्मों में कम ही दिखाई देते हैं. हालांकि भोजीवुड में अब निरहुआ की कमी पूरी करने वाले उनके छोटे भाई हैं जो जल्द ही अपनी 6 फिल्में लेकर आ रहे हैं.
निरहुआ उर्फी दिनेश लाल यादव के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव ने साल 2013 में इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दिनेश लाल यादव ने तो सुपर स्टार बनकर अपनी पहचान बना ली लेकिन उनके छोटे भाई भी अब इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा रहे हैं. खबरें हैं कि आने वाले समय में उनकी लगातार 6 फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. भगवान हाजिर हो, चाचू की दुल्हनियां, बनारसी बाबू, घूंघट में घोटाला 2, माइकल फोटोग्राफर, प्रीतम प्यारे जैसी फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं.
फिल्मों में काम करने से पहले निरहुआ के छोटे भाई भारतीय सेना में नौकरी करते थे. उन्होंने वहां नौकरी छोड़ कर वह इंडस्ट्री का रूख किया जहां आज वह लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. प्रवेश लाल यादव ने करीब 4 साल तक सेना की नौकरी की. इसके बाद उन्होंने अपने सपनों को जीने के लिए सेना का साथ छोड़ दिया.
निरहुआ की सुपरहिट फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ का निर्देशन उन्होंने ही किया था. साल 2009 में फिल्म ‘चलनी के चालल दूल्हा’ से पर्दे पर उन्होंने डेब्यू किया था. भले ही प्रवेश लाल यादव इंडस्ट्री में अपने भाई निरहुआ जितना नाम नहीं कमा पाए हैं लेकिन उनकी नेटवर्थ अच्छी खासी है. वह एक फिल्म करने के लिए 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनकी बराबरी निरहुआ से की जाती है. बता दें, साल 2018 में उन्हें इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में डायनेमिक प्रोड्यूसर का पुरस्कार भी मिला था.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…