Advertisement

भोजपुरी : आखिर क्यों शादी नहीं करना चाहती Aamrpali Dubey?

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री की नामी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे जितना अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फेमस हैं. एक समय था जब आम्रपाली का नाम निरहुआ के साथ लिया जाता था लेकिन उनके अफेयर के हमेशा किस्से ही आए कोई जवाब कभी नहीं आया. आज […]

Advertisement
भोजपुरी : आखिर क्यों शादी नहीं करना चाहती Aamrpali Dubey?
  • September 26, 2022 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री की नामी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे जितना अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फेमस हैं. एक समय था जब आम्रपाली का नाम निरहुआ के साथ लिया जाता था लेकिन उनके अफेयर के हमेशा किस्से ही आए कोई जवाब कभी नहीं आया. आज तक आम्रपाली ने शादी नहीं की है. तो आखिर इसकी वजह क्या है?

निरहुआ का अधूरा प्यार है वजह?

दरअसल आम्रपाली दुबे की शादी ना होने की कोई एक नहीं बल्कि कई वजहें हैं. ऐसा कहा जाता है कि निरहुआ के साथ प्यार में पड़ने के बाद आम्रपाली किसी और को प्यार नहीं कर पाई. बता दें, निरहुआ पहले से ही शादीशुदा थे जिसके बाद आम्रपाली और उनकी शादी नहीं हो पाई. हालांकि दोनों ने कभी भी इस प्यार को पब्लिक्ली जताया नहीं और हमेशा इसे अफवाह ही बताया लेकिन बिना आग धुंआ कहां उठता है.

नहीं मिला सपनों का राजकुमार

दूसरी वजह आम्रपाली का ड्रीम बॉय ना मिल पाना भी हो सकता है. एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बात खुद कबूली थी की अब तक उन्हें कोई ऐसा नहीं मिला है जिसे वह अपना डरा बॉय कहें। हालांकि आम्रपाली को कैसा लड़का चाहिए इस बात की जानकारी उन्होंने नहीं दी थी.

करियर पर है ध्यान

इसके अलावा एक वजह उनका करियर भी है. आम्रपाली का आज जो नाम है वो उनके करियर की वजह से ही है. उन्होंने इंडस्ट्री को कई धमाकेदार फिल्में दी हैं. अपने करियर में व्यस्त रहने की वजह से आम्रपाली इन सभी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहती हैं. इसके अलावा खुद आम्रपाली भी इस तरह की ख़बरों और सवालों को इग्नोर करती नज़र आती हैं. हालांकि उनके शादी ना करने की असल वजह क्या है इस बात का खुलासा तो सिर्फ आम्रपाली ही कर सकती हैं.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement