Rani Chatterjee Photo: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी अपनी नई फोटो में अपनी पतली कमर दिखा कर फैंस की सांसे तेज कर रही हैं. इस सर्दी के मौसम में रानी अपनी गजब की सेेक्सीनेस से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी आम तौर पर अपनी हॉटनेस के जलवे बिखेरती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी सेक्सीनेस के जलवे बिखेर के दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. अपनी नई फोटो में रानी ने ब्लू टॉप और ब्लैक लोबर पहन कर रखा है. इस फोटो में रानी के पतली कमर दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है. इस फोटो में रानी के खड़े होने का अंदाज भी निराला लग रह है. अभी तक इस फोटो को काफी संख्या में दर्शकों ने देख लिया है.
आम तौर पर रानी चटर्जी अपने इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं.समय-समय पर वह अपनी सेक्की फोटो-वीडियो शेयर करके दर्शकों को दीवाना बनाती रहती हैं. इनकी हर फोटो में भारी संख्या में कमेंट आते हैं. भोजपुरी सिनेमा में रानी की एक अलग ही पहचान है.
https://www.instagram.com/p/BsBDbClDiLZ/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=6qp7vs1twr2w&fbclid=IwAR2rGcQaoV46lk9B_F_jmZkiqtjFQ4lT8fAJG_swadGGL11NZMFEGjlgR3o
https://www.instagram.com/p/BsCR7Aqn_Km/
रानी ने भोजपुरी सिनेमा की कई फिल्मों मे काम किया है उनके अभिनय को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. फिल्मों के अलावा रानी इन दिनों अपनी फिटनस का भी पूरा ध्यान रख रहीं इसके लिए वह वर्कआउट कर रह हैं. रानी के ठुमके को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं. रानी भोजपुरी सिनेमा के कई आइटम में भी नजर आ चुके हैं. कई स्टेज शो में भी रानी को देखा और पसंद किया गया है.
Rani Chatterjee Workout Photo: भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी के सेक्सी फिगर का इस फोटो में खुला राज