Rani Chatterjee and Nidhi Jha Video: भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी के साथ एक्ट्रेस निधि झा भी नजर आ रही हैं. रानी चटर्जी और निधि झा का यह Tiktok वीडियो है, जिसमें दोनों मजेदार भोजपुरी डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं. रानी चटर्जी अभी तक भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. रानी चटर्जी बेहद बिजी शेड्यूल के बावजूद अपने फैन्स के लिए समय निकालना नहीं भूलती हैं. दरअसल, रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. भोजपुरी हॉटकेक रानी इंस्टाग्राम पर आएदिन कभी डांस के तो कभी तो कभी वर्क आउट के वीडियो के साथ-साथ हॉट और सेक्सी फोटो भी शेयर करती रहती हैं. इस बीच रानी चटर्जी का नया धमाकेदार वीडियो सामने आया है. खास बात यह है कि इस वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झां भी नजर आ रही है.
दरअसल, रानी चटर्जी औऱ निधि झा का यह वीडियो भोजपुरी फिल्म्स डिजीटल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी नाराज होकर बैठी हुई नजर आ रही हैं. तभी निधि झा उन्हें मनाती हुई भोजपुरी में कहती हैं कि आज नहीं आई तो इतना गुस्सा और कल कोई लेकर भाग जाएगा तो क्या करोगे तभी रानी चटर्जी लिप्सिंग करती हुई कहती हैं कि उसको काट कर रख दूंगा. ऐसी हालत कर दूंगी कि उसके पापा भी नहीं पहचान पाएंगे. रानी चटर्जी और निधि झा का यह एक फनी वीडियो है.
बता दें कि भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी अपने फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहती है. इतना ही नहीं रानी चटर्जी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी उनके योगा और वर्कआउट की फोटो और वीडियो से भरा हुआ है.
https://www.instagram.com/p/Br-tIA7jHkR/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=cy7r7me25uek&fbclid=IwAR2Z7zGMBNNQIqXomuCH3JiEfWJ2PcMFvlov7LC0_qY9YhbwJB0Qz6mZTaM