नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। जिसमें से उनकी एक फिल्म ‘रंग दे बसंती'(Rang De Basanti ) का टीजर आज आउट हो चुका है। फिल्म के टीजर में खेसारी लाल यादव, भगवा रंग का कपड़ा धारण किए हुए रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं। इसमें वो अन्याय और सच की लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं। खेसारी लाल का ये नया लुक उनके फैंस के साथ-साथ भोजपुरी फिल्म क्रिटिक्स को भी काफी पसंद आ रहा है।
भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) के प्रोड्यूसर रोशन सिंह और डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं। जिनका कहना है कि यह तो फिल्म का टीजर है, अभी ट्रेलर और पूरी फिल्म का आना बाकी है। ‘रंग दे बसंती’ भोजपुरी की ऐसी फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड से भी कई कलाकारों ने काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने, खेसारी लाल यादव की इस फिल्म के टीजर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि फिल्म सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्म के समावेश से एंटरटेनमेंट के लिए बनाई गई है।
वहीं फिल्म ‘रंग दे बसंती'(Rang De Basanti) के टीजर को लेकर खेसारी लाल यादव का कहना है कि फिल्म का टीजर जितना कमाल का है, उससे कहीं अधिक फिल्म बवाल करने वाली है। फिल्म की शूटिंग, जम्मू से लेकर आजमगढ़ तक की गई है। मुझे पता है कि इस फिल्म की शूटिंग किस तरह से रियल लोकेशन पर की गई है। इसलिए मैं इस फिल्म के महत्व को समझता हूं और जब आप यह फिल्म देखेंगे तब आपको भी पता चलेगा कि यह फिल्म कितनी तन्मयता और संजीदगी से बनाई गई है। मैं चाहूंगा कि दर्शक फिल्म के टीजर, ट्रेलर और पूरी फिल्म को भी खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दें, ताकि हम आने वाले भविष्य में भी इस तरह की और अच्छी फिल्में बना सकें।
इसके अलावा सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने ये भी कहा कि फिल्म का मकसद दर्शकों तक एक बेजोड़ मनोरंजन को पहुंचना है। इसलिए हम लोगों ने फिल्म में आधुनिक कलात्मक अप्रोच के साथ इसे बनाया है। उम्मीद करता हूं कि आपको फिल्म का टीजर पसंद आ रहा है और बस एक आग्रह है कि जब हमारी फिल्म रिलीज हो तब उसे आपना प्यार और आशीर्वाद जरुर दें।
बता दें कि फिल्म ‘रंग दे बसंती'(Rang De Basanti) को बाबा श्री बागेश्वर धाम महाराज का आशीर्वाद मिल चुका है। इतना ही नहीं, फिल्म का एक गाना ‘राम जी की जय हनुमान जी जय’ उनके द्वारा रिलीज किया जा चुका है, जिसे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दलेर मेंहदी ने गाया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा, रति पांडे और डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत भी मुख्य भूमिका में दिखाी देंगे।
फटी हुई शर्ट और हाथ में चप्पल लिए नजर आए पवन सिंह, फैंस ने पूछा क्या हुआ
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…