नई दिल्ली। एस आर के म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के सिनेमा घरों में रिलीज होने से पहले फिल्म को लेकर कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। जिसके बाद भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने देश के प्रधानमंत्री से फिल्म के रिलीज होने के लिए गुहार लगाई है। एक्टर खेसारी लाल यादव ने कहा कि सारे क्लियरेंस के बाद फिल्म के नाम पर ऐतराज करना सही नहीं है।
दरअसल, खेसारी लाल यादव ने एक पब्लिक शो के दौरान कहा, ‘रंग दे बंसती’ भोजपुरी की सबसे बड़ी फिल्म है। सेंसर बोर्ड ने इस पर रोक क्यों रोक लगाई है, ये समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि ये फिल्म हर जगह से ओके है लेकिन बोर्ड के चेयरमैन साहब को ही पता नहीं क्या समस्या है? चेयर मैन प्रधानमंत्री के बेहद करीबी हैं। खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि आप लोग हमारे इस वीडियो को इतना वायरल कर दीजिए की हमारा ये मैसेज प्रधानमंत्री जी को मिले और हमारा सिनेमा पास हो जाए। शो के दौरान खेसारी लाल ने प्रसून जोशी के आप लोग हमारे इस वीडियो को इतना वायरल कर दीजिए, ताकि हमारा ये मैसेज प्रधानमंत्री जी को मिले और हमारा सिनेमा पास हो जाये।’ खेसारीलाल ने प्रसून जोशी के योजना पर सवाल खड़े करते हए कहा, आखिर उन्हें इस फिल्म से क्या दिक्कत है?
एक्टर खेसारी लाल यादव से पहले फिल्म के निर्माता रौशन सिंह भी सेंसर बोर्ड के चेयरमैन के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि हमारी फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 22 मार्च को देश भर में रिलीज होनी है लेकिन सिर्फ एक टाइटल को लेकर क्लियरेंस नहीं देना उचित नहीं।
उन्होंने आगे कहा कि लाखों दर्शकों को फिल्म का इंतजार है। फिल्म की पूरी टीम यही चाहती है कि उनकी मेहनत को सम्मान मिले। लेकिन बोर्ड की हठधर्मिता ने इस मामले को फंसा दिया है, जो उचित नहीं हैं। इसके साथ ही रौशन सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बारे में 5 मार्च 2024 को एक पत्र के जरिए जानकारी लेनी चाही लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इतना ही नहीं बीते 8 मार्च को एक फोन कॉल के द्वारा उन्हें इस फिल्म के टाइटल को बदलने के लिए अनुरोध किया गया।
बता दें कि इस फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ रति पांडेय और डायना खान लीड रोल में नजर आएंगी। उनके अलावा फिल्म में अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती और चाहत लीड रोल में हैं।
फिल्म ‘रंग दे बसंती’ की कहानी मनोज कुशवाहा द्वारा लिखी गई है। इसके संगीतकार ओम झा है। वहीं फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं। पीआरओ शैलेश गिरी, रंजन सिन्हा हैं। जबकि डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता और कला राजीव शर्मा की है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…