Advertisement

Bhojpuri : Pawan Singh को भुला चुकी हैं एक्स वाईफ Jyoti? देखें वीडियो

नई दिल्ली : हाल ही में पवन सिंह की एक्स वाईफ ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो का कैप्शन काफी ख़ास है जिसे अब पावर स्टार से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें, इसी साल पवन सिंह ने अपनी दूसरी पत्नी से तलाक लिया था। ज्योति सिंह […]

Advertisement
Bhojpuri : Pawan Singh को भुला चुकी हैं एक्स वाईफ Jyoti? देखें वीडियो
  • December 1, 2022 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हाल ही में पवन सिंह की एक्स वाईफ ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो का कैप्शन काफी ख़ास है जिसे अब पावर स्टार से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें, इसी साल पवन सिंह ने अपनी दूसरी पत्नी से तलाक लिया था। ज्योति सिंह का आरोप था कि पवन सिंह उनके साथ घरेलू हिंसा किया करते हैं. आइए जानते हैं अब ज्योति सिंह के इस वीडियो में क्या है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jyoti singh (@jyotipsingh999)

किया क्रिप्टिक कैप्शन

ज्योति ने जो वीडियो शेयर किया है इसमें वह अपनी खूबसूरती को फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में वह रेड कलर की ड्रेस में वाक कर रही हैं. इस दरस में ज्योति काफी प्यारी लग रही हैं. इस लाल कलर की ड्रेस में उन्हें देखने वाले उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं. ज्योति ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा खुश रहने के लिए अपने मुस्कुराहट की वजह खुद बने. इस शानदार वीडियो के लिए धन्यवाद मेरे भाई’. जिसे पवन सिंह से जोड़कर देखा जा रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘पवन भइया को भूल गई हैं आप’. एक और यूज़र ने पवन सिंह पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाभी जी भइया के साथ कब आएगी आपका वीडियो. सभी इंतजार कर रहे हैं.’

तलाक से खराब हुआ करियर

बीते दिनों ज्योति सिंह ने पवन सिंह और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब पवन सिंह के हाथ से लंदन में यशी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म निकल गई है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को पवन सिंह को ना देने का असल कारण उनका घरेलू विवाद ही है. लंदन में इस फिल्म की शूटिंग की जा रही थी जिसमें अब पवन सिंह को जगह नहीं दी गई है. मालूम हो कि अभिनेता पर उनकी पूर्व पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इन्हीं आरोपों को देखते हुए अब फिल्म मेकर्स पवन सिंह के साथ काम करने में डर रहे हैं.

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स

ब्रिटेन में सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक होने की ओर जनगणना रिपोर्ट्स में खुलासा : पहली बार आधे से भी कम रह गए ईसाई, 44% बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या

Advertisement