Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Pawan Singh Viral Song : पावर स्टार पवन सिंह के गाने ने एक दिन में किये 1 मिलियन व्यूज अपने नाम, हुआ वायरल

Pawan Singh Viral Song : पावर स्टार पवन सिंह के गाने ने एक दिन में किये 1 मिलियन व्यूज अपने नाम, हुआ वायरल

Pawan Singh Viral Song  नई दिल्ली, Pawan Singh Viral Song  भोजपुरिया हीरो पवन सिंह को ऐसे ही नहीं हिट मशीन कहा जाता है. पिछले दिनों ही उन्होंने अपने गाने लेलो पुदीना से सभी रिकॉर्ड तोड़े थे अब एक बार फिर उनके गाने ने नया रिकॉर्ड कमाया है. जहां उनके गाने होली के मज़ा को अब […]

Advertisement
Pawan Singh Viral Song
  • March 12, 2022 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Pawan Singh Viral Song 

नई दिल्ली, Pawan Singh Viral Song  भोजपुरिया हीरो पवन सिंह को ऐसे ही नहीं हिट मशीन कहा जाता है. पिछले दिनों ही उन्होंने अपने गाने लेलो पुदीना से सभी रिकॉर्ड तोड़े थे अब एक बार फिर उनके गाने ने नया रिकॉर्ड कमाया है. जहां उनके गाने होली के मज़ा को अब एक दिन में ही कुल 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

गाने ने कमाये रिकॉर्ड

भोजपुरी इंडस्ट्री का पर्याय बन चुके पवन सिंह के गाने आते ही वायरल हो जाते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग को उनके हर एक गाने का बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं. जहां अब उनका नया गाना होली के मज़ा भी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस गाने ने एक दिन में ही मिलियन क्लब में अपना नाम बना लिया है. गाने को GMJ – Global Music Junction नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने में पवन सिंह के साथ श्वेता मेहरा नज़र आ रही हैं.

होली के गाने पर लगाए ठुमके

गाने को पवन सिंह ने ही अपनी आवाज़ दी है. गाने के बोल रौशन सिंह ने लिखे हैं साथ ही गाने को उसका म्यूजिक यानि संगीत दिया है प्रियांशु सिंह. गाना होली के थीम पर फिल्माया गया है. गाने में पवन सिंह का एकदम विदेशी लुक दिख रहा है. उन्होंने लहंगे में श्वेता के साथ अपनी फिरंगी जैकेट और जीन्स का टंच कॉम्बिनेशन बनाया है. अब तक गाने पर 3 मिलियन से अधिक व्यूज हैं लेकिन गाने को 10 मार्च को रिलीज़ करते ही इसपर 1 मिलियन व्यूज आ गए थे. जो एक रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement