नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री अब पूरे देश में अपनी छाप छोड़ने लगी है. जहाँ भोजपुरी सिनेमा पर राज करने वाले पवन सिंह अब एक और बार अपने सुपर पावर गाने के साथ अपने फैंस का दिल जीतने के लिए आ गए हैं. जहाँ उनका ये गाना बाकी गानों से कुछ अलग और हटकर है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के किंग कहे जाने वाले पवन सिंह एक बार फिर अपने सुपर पावर गाने के साथ सिनेमा में अपने फैंस के लिए आ गए हैं. जहाँ उनके इस नए गाने का नाम ‘आ जईहे पांच के’ है. इस गाने में उनके साथ आग लगाने वाली परर्फोर्मस में भोजपुरी की हॉट अभिनेत्री डिंपल सिंह भी मौजूद हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. गाने का वीडियो तो इंटरनेट पर गर्दा मचाता नज़र आ रहा है.
लेकिन ठहर जाइये पवन सिंह का ये गाना कोई नया नहीं है. बल्कि इस गाने ने 5 जनवरी को इंटरनेट की दुनिया में एंट्री ली. जहां इस गाने ने रिलीज के दौरान तो तहलका मचाया ही था, आज भी सोशल मीडिया पर इस गाने का दबदबा कायम है डैशिंग दिखने वाले पवन सिंह हॉट हिरोइन डिंपल सिंह के साथ जो परफॉरमेंस देते नज़र आ रहे हैं इसे देख तो आप भी खुदको सीटी बजाने से नहीं रोक पाएंगे.
इस गाने के पीछे भी पवन सिंह की टीम में कई बेहतरीन कलाकारों ने अपनी कला दिखाई है. जहाँ गाने के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. लेकिन गाने को गया और अपनी आवाज पवन सिंह ने दी हैं और अभिनेत्री की आवाज़ को अनुपमा यादव ने गाया है. गाने को जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया था जिसने कुछ ही घंटों में 7 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया था. अब ये गाना भी खूब व्यूज बटोर रहा है. जहाँ इस गाने को अबतक इंटरनेट पर आये कुल 3 महीने हो चुके हैं.
जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…