नई दिल्ली, खेसारी लाल और पवन सिंह के बीच तकरार से शुरू हुआ विवाद अब शांत होता नज़र नहीं आ रहा है. जिसमें पिछले दिनों जहां खेसारी लाल ने बिहार पुलिस से मदद मांगी थी अब वह खुद ही बिहार पुलिस पर इलज़ाम लगाते दिखाई दे रहे हैं.
भोजीवुड अभिनेता खेसारी लाल ने आज गौतम सिंह कंट्रोवर्सी पर एक और ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने बिहार पुलिस से मदद न मिलने की बात पर नाराज़गी जताई है. उन्होंने ये पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर किया है. जिसमें वह अपने फैंस को मामले में हो रही जांच के बारे में बताते हुए लिखते हैं, ‘आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था. ये वही समूह है जिन्होंने अपने मन से एफआईआर कर के पूरा नाटक किया जिनसे इनको राजनैतिक लाभ मिला या मिलेगा. और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रहा है.’
गौरतलब है कि कुछ वक़्त पहले ही खेसारी लाल को पवन सिंह के कथित फैन गौतम सिंह द्वारा उनकी बेटी और पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी मिली थी. उन्होंने इस बात को लेकर बिहार की पुलिस और बिहार सीएम नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. अब इस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई न होने और उनके साथ हो रहे व्यवहार के लिए खेसारी लाल का ये नया ट्वीट मामले में एक और विवाद को जन्म देता नज़र आ रहा है. मालूम हो मामले में पवन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर सीएम नीतीश कुमार को टैग कर एक पोस्ट किया था. वहीं दूसरी ओर अभिनेता पवन सिंह भी अपने नीजि जीवन के विवाद को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.
बता दें, पवन सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी इस पोस्ट द्वारा खेसारी लाल यादव पर भोजपुरी सिनेमा में जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया है. पिछले साल पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच विवाद अब तेज होता नज़र आ रहा है. पहले ये विवाद केवल भोजपुरी के दोनों सितारों के बीच ही सीमित था. जहां दोनों अभिनेताओं के फैंस भी आमने-सामने आ गए थे. जिसमें युट्यूबर गौतम सिंह का नाम भी शामिल है.
उन्होंने पवन सिंह के लिए अपना प्यार और खेसारी लाल के लिए अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिस वीडियो को लेकर खेसारी लाल ने उनकी बेटी और पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी बताते हुए गौतम सिंह उर्फ़ पवन सिंह के फैन पर आरोप लगाया था. इस मामले में बिहार पुलिस द्वारा कोई एक्शन न लेने पर अभिनेता खेसारी लाल ने बिहार सीएम को टैग कर कार्रवाई की मांग की थी. खेसारी लाल की इस मांग में बिहार छोड़ने और धरना करने की धमकी भी जुड़ी हुई थी. जहां अपने नीजि जीवन को लेकर विवादों में फंसे हुए पवन सिंह की भी प्रतिक्रिया अब इस मामले में आ गयी है.
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…