नई दिल्ली: पवन सिंह और अक्षरा सिंह को लेकर भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री में तरह-तरह की बातें होती रहती है. कहा जाता था कि जब पवन सिंह और अक्षरा सिंह प्यार में थे. तब दोनों लिव- इन रिलेशनशिप में रहते थे. आरोप तो यहां तक लगे है कि अक्षरा सिंह प्रेग्नेंट तक हो गई थी. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. कहा तो ये भी जाता है कि पवन सिंह ने अक्षरा सिंह पर सबके सामने हाथ तक उठाया है और वह काफी डोमिनेटिंग नेचर के थे.
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अक्षरा सिंह ने बताया कि पवन सिंह ने उनसे जबरदस्ती स्टैम्प पेपर पर साइन करवाया था. पवन सिंह ने उनसे कहा कि हमार माई के खुशी खातिर तुम ये साइन कर दो. तुम मेरी प्रापट्री में हिस्सा नहीं लोगी. अक्षरा ने कहा कि उनसे जबरदस्ती साइन करवाया गया. अक्षरा ने कहा कि मैंने कहा हां कर देते है साइन मुझे कोई दिक्कत नहीं है. आप जहां बोलेगे हम साइन कर देंगे. मुझे आपसे प्यार है. आपके प्रापट्री से नहीं
पवन सिंह ने अक्षरा के आरोप का जवाब देते हुए हां बिल्कुल सही बात है मैंने साइन करवाया है. जो बात सत्य है मैं कंहूगा की सही है. जब दो लोगों का क्लोजसनेस बढ़ेगा और घरवालों को पता है कि मेरा पास्ट कैसा रहेगा. तो आपके परिवार के लोग आपके माता- पिता समझाएंगे कि आप जो कर रहे है वह गलत है तो आप क्या करेंगे. जब पवन सिंह से सवाल पूछा गया कि अक्षरा सिंह से आपने कहा था कि रहना है तो औकात में रहिए. इसपर पवन सिंह ने जवाब दिया कि हां बिल्कुस सच बात है कहा है कि रहना है तो ढंग से रहिए वरना नमस्ते प्रणाम कर लीजिए.
ये भी पढ़े: किसानों ने दिल्ली में संसद घेराव का ऐलान किया, तमिलनाडु और पुडुचेरी पर चक्रवाती तूफान फेंगल का गहरा दबाव
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र सौंपा। उन्होंने कहा…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…