Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • हमार माई खातिर साईन कर देबू, पवन सिंह ने अक्षरा सिंह से कराया था जबरदस्ती साइन, फिर कहा रहना है तो औकात में रहो

हमार माई खातिर साईन कर देबू, पवन सिंह ने अक्षरा सिंह से कराया था जबरदस्ती साइन, फिर कहा रहना है तो औकात में रहो

पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच विवाद का सच क्या है. अक्षरा सिंह को धमकाने और स्टांप पेपर पर जबरन साइन कराने के आरोपों पर पवन सिंह ने क्या कहा?

Advertisement
Pawan Singh
  • December 2, 2024 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: पवन सिंह और अक्षरा सिंह को लेकर भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री में तरह-तरह की बातें होती रहती है. कहा जाता था कि जब पवन सिंह और अक्षरा सिंह प्यार में थे. तब दोनों लिव- इन रिलेशनशिप में रहते थे. आरोप तो यहां तक लगे है कि अक्षरा सिंह प्रेग्नेंट तक हो गई थी. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. कहा तो ये भी जाता है कि पवन सिंह ने अक्षरा सिंह पर सबके सामने हाथ तक उठाया है और वह काफी डोमिनेटिंग नेचर के थे.

अक्षरा सिंह से जबरदस्ती कराया साइन

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अक्षरा सिंह ने बताया कि पवन सिंह ने उनसे जबरदस्ती स्टैम्प पेपर पर साइन करवाया था. पवन सिंह ने उनसे कहा कि हमार माई के खुशी खातिर तुम ये साइन कर दो. तुम मेरी प्रापट्री में हिस्सा नहीं लोगी. अक्षरा ने कहा कि उनसे जबरदस्ती साइन करवाया गया. अक्षरा ने कहा कि मैंने कहा हां कर देते है साइन मुझे कोई दिक्कत नहीं है. आप जहां बोलेगे हम साइन कर देंगे. मुझे आपसे प्यार है. आपके प्रापट्री से नहीं

अक्षरा के आरोपों का जवाब

पवन सिंह ने अक्षरा के आरोप का जवाब देते हुए हां बिल्कुल सही बात है मैंने साइन करवाया है. जो बात सत्य है मैं कंहूगा की सही है. जब दो लोगों का क्लोजसनेस बढ़ेगा और घरवालों को पता है कि मेरा पास्ट कैसा रहेगा. तो आपके परिवार के लोग आपके माता- पिता समझाएंगे कि आप जो कर रहे है वह गलत है तो आप क्या करेंगे. जब पवन सिंह से सवाल पूछा गया कि अक्षरा सिंह से आपने कहा था कि रहना है तो औकात में रहिए. इसपर पवन सिंह ने जवाब दिया कि हां बिल्कुस सच बात है कहा है कि रहना है तो ढंग से रहिए वरना नमस्ते प्रणाम कर लीजिए.

ये भी पढ़े: किसानों ने दिल्ली में संसद घेराव का ऐलान किया, तमिलनाडु और पुडुचेरी पर चक्रवाती तूफान फेंगल का गहरा दबाव

Advertisement