Advertisement

भोजपुरी : पवन सिंह और रवि किशन के फैंस हो जाएं खुश! कल रिलीज़ होगी ‘मेरा भारत महान’

नई दिल्ली, अब पवन सिंह और रवि किशन को एक ही स्क्रीन पर देखने का उनके फैंस का सपना पूरा होने जा रहा है. जहां कल दोनों मेगा स्टार्स की बड़ी फिल्म मेरा भारत महान रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म को लेकर भोजीवुड के फैंस में काफी उत्साह है जहां काफी लंबे समय बाद […]

Advertisement
भोजपुरी : पवन सिंह और रवि किशन के फैंस हो जाएं खुश! कल रिलीज़ होगी ‘मेरा भारत महान’
  • May 26, 2022 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अब पवन सिंह और रवि किशन को एक ही स्क्रीन पर देखने का उनके फैंस का सपना पूरा होने जा रहा है. जहां कल दोनों मेगा स्टार्स की बड़ी फिल्म मेरा भारत महान रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म को लेकर भोजीवुड के फैंस में काफी उत्साह है जहां काफी लंबे समय बाद रवि किशन भी स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं.

शुक्रवार सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और महानायक रवि किशन की फिल्म मेरा भारत महान की रैली डेट्स का खुलासा हो गया है. जहां यह फिल्म 27 मई यानी शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है. बता दें, काफी लंबे समय से भोजपुरी फिल्मों को सिनेमा घरों में रिलीज़ नहीं किया जा रहा था. जहां अब इस फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज़ करने से फैंस के बीच उत्साह और भी तेज हो गया है.

दो बड़े स्टार्स आएंगे साथ

इस बड़ी फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर भी हलचल तेज हो चुकी है. जहां दोनों बड़े स्टार्स के होने से ताबड़तोड़ कमाई का होनी भी लाज़मी है. फिल्म के ट्रेलर ने भी कम तहलका नहीं मचाया है. जहां फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. बता दें, इससे पहले पवन सिंह को ‘सत्या’, ‘भोजपुरिया राजा’, ‘क्रेक फाइटर’, ‘वांटेड’ जैसी फिल्मों में भी एक्शन मोड में देखा गया था. यह सभी फिल्में भी बेहद कामयाब साबित हुई थी. अब उनके एक्शन को तो रवि किशन का तड़का भी लग गया है. तो जाहिर सी बात है कि इस फिल्म में असल कमाल देखने को मिलेगा.

सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है फिल्म

मालूम हो भोजपुरी स्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में नहीं चलाई जा रही हैं. इसके पीछे का कारण इन दिनों मचा हल्ला है, लेकिन रवि किशन और खेसारी लाल की यह फिल्म सभी रिकॉर्ड को तोड़ने थिएटर में नज़र आएगी. जहां अब फिल्म की ऑफिसियल डेट्स भी सामने आ गई हैं. फिलहाल फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर को देखते हुए तो यही लगता है कि सिनेमाघरों में इस फिल्म का असल मज़ा आएगा.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement