Advertisement

भोजपुरी : रूमर्ड गर्लफ्रैंड स्मृति संग भक्ति में लीन दिखे पवन सिंह

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार कहलाने वाले पवन सिंह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. कुछ ही समय पहले वो अपनी पत्नी संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए थे. इसी बीच उनका नया सावन सॉन्ग रिलीस हो गया है वो भी किसी और नही बल्कि उनकी […]

Advertisement
भोजपुरी : रूमर्ड गर्लफ्रैंड स्मृति संग भक्ति में लीन दिखे पवन सिंह
  • July 23, 2022 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार कहलाने वाले पवन सिंह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. कुछ ही समय पहले वो अपनी पत्नी संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए थे. इसी बीच उनका नया सावन सॉन्ग रिलीस हो गया है वो भी किसी और नही बल्कि उनकी रूमर्ड गर्लफ्रैंड स्मृति सिन्हा के साथ.

रिलीज़ हुआ नया भक्ति सॉन्ग

सावन का महीना चल रहा है ऐसे में कई भोजीवुड सितारे भोले बाबा और उनके भक्तों को खुश करने के लिये भक्ति और सावन स्पेशल गीत रिलीज़ कर रहे हैं. ऐसे में भोजीवुड के पावर स्टार पवन सिंह कैसे पीछे रह जाते. पवन सिंह के गाने गेरूआ ओढनिया ने इस ज़मी इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस सॉन्ग में पवन सिंह भक्ति में लीन हैं. जहां अभिनेता की जोड़ी भी किसी और नहीं बल्कि उनकी कथित गर्लफ्रैंड स्मृति सिन्हा के साथ बनी है जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस समय तक ये गाना एक मिलियन व्यूज से अधिक बटोर चुका है और आगे भी इसी रफ्तार से बढ़ रहा है.

स्मृति संग ख़ास है कैमिस्ट्री

हर बार की तरह इस बार भी ये जोड़ी हिट साबित हुई है जहां लोगों को ये गीत खूब भा रहा है. इस सॉन्ग को आवाज़ दी है कजुड़ पसन सिंह ने. वीडियो की बात करें तो इसमें पवन सिंह और स्मृति सिन्हा दोनो सफेद चोले में दिखाई दे रहे हैं.जो एक साथ शिव की भक्ति में डूबे हैं. बता दें, सावन का महीना शुरू होते ही पूरा भोजपुरी सिनेमा शिव जी का आशीर्वाद लेने के लिए अलग-अलग भक्ति गीत रिलीज़ कर देता है. ऐसा ही अब पवन सिंह भी कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले भी वह अपना एक भक्ति गीत लेकर आ चुके हैं लेकिन इस बार उनका उनकी रूमर्ड गर्लफ्रैंड स्मृति सिन्हा के साथ होना इस गाने को ख़ास बनाता है.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement