नई दिल्ली : एक बार फिर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड स्मृति सिन्हा के साथ अपना नया गाना लेकर आ गए हैं. इस समय दोनों की जोड़ी को इंडस्ट्री में खूब पसंद किया जा रहा है. आए दिन दोनों अपना कोई न की नया गाना लेकर आ रहे हैं. लेकिन इस बार दोनों कपल नहीं बल्कि जीजा साली बनकर इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
पवन सिंह हाल ही में अपने तलाक को लेकर चर्चा में रहे. तलाक की खबरें शांत भी नहीं हुई थी की उनका नाम इंडस्ट्री में एक और नै अभिनेत्री के साथ जुड़ने लगा था. ऐसा इसलिए भी क्योंकि दोनों को आज कल एक साथ कई प्रोजेक्ट्स में साथ देखा जा रहा है. इसके अलावा दोनों पवन सिंह के तलाक के बीच कई गाने भी लेकर आए थे. हालांकि दोनों ने इस बात पर अपनी सफाई दे दी है कि ये दिल का नहीं बल्कि रील का मामला है. इसी बीच दोनों का एक और गाना वायरल हो रहा है. इस गाने में स्मृति पवन सिंह की साली बानी हैं और पवन सिंह उनके जीजा बने हैं. इस गाने का नाम है, ‘देवघर से ले ले अईहS’ (Deoghar Se Le Le Aiha) जो सावन की थीम पर बना है. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बाकी गानों की तरह इसमें भी दोनों के बीच कैमिस्ट्री कमाल की दिखाई दे रही है.
गाने को डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल ने रिलीज़ किया है. वीडियो में एक्टर सावन के मौके पर देवघर जाने की तैयारी कर रहे हैं इसी बीच स्मृति से बार-बार कह रहे हैं कि वो लिस्ट बना लें कि वहां से क्या-क्या लाना है. ऐसे में अभिनेत्री दीदी और पवन की ऑनस्क्रीन वाइफ की फरमाइस गिना रही हैं. गाने में दोनों एक्टर्स ने बोल बम का कुर्ता पहन रखा है. वीडियो को लेकर फैंस ने खूब प्यार दिखाया है. इस सॉन्ग को रिलीज होने के महज कुछ ही घंटों में करीब एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और लाखों लाइक भी आ चुके हैं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…