नई दिल्ली : पठान फिल्म पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा नेता हो या मंत्री फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर सभी लगातार हमलावर रहे हैं. विवाद फिल्म के टाइटल को लेकर भी बढ़ रहा है. जिसपर कई धार्मिक संगठन आपत्ति जता रहे हैं.हाल ही में मुकेश खन्ना ने इस पूरे विवाद को लेकर बयान दिया था. अब उनके बयान पर भोजपुरिया क्वीन यानी रानी चटर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें, रानी चटर्जी का नाम इंडस्ट्री की मुखर अभिनेत्रियों में लिया जाता है. जिन्होंने मुकेश खन्ना के बयान पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी चर्चा होने लगी है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब रानी से शाहरुख़ खान और दीपिका की फिल्म पठान के विवाद पर बात की. इस दौरान उनसे मुकेश खन्ना के बयान पर रिएक्शन माँगा गया तो पहले तो अभिनेत्री ने उनका सपोर्ट किया. वह कहती हैं, ‘कल्चर की बात आती है तो मैं मुकेश खन्ना जी के साथ हूं. लेकिन आज अगर रोक नहीं लगाई जाएगी तो ज़्यादा हो जाएगा.’
इसके बाद रानी से सवाल किया गया कि अगर वह मुकेश खन्ना का सपोर्ट करती हैं तो वह बिकिनी पहनने का सपोर्ट करेंगी या नहीं? जिसके जवाब में अभिनेत्री कहती हैं, ‘बिलकुल करुँगी, जिसको पहननी है वो पहनो. क्यों नहीं करूंगी सपोर्ट, जिसको पहनना है वो पहने. बिकिनी पर मुकेश खन्ना अब क्यों बोल रहे हैं. वह पहले कहां थे क्या इससे पहले किसी ने बिकिनी नहीं पहनी थी? क्या उनके जमाने में करिश्मा कपूर ने बिकिनी नहीं पहनी? मुझे लगता है कि छोटे कपड़े मेरे पैदा होने से पहले ही पहने जा रहे हैं. राजकपूर की फिल्म में भी वैजयन्ती माला ने जब बिकिनी पहनी थी तब कहाँ थे वो?’
मुकेश खन्ना बेशरम रंग गाने के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘आज कल के बच्चे टीवी और फिल्म देख कर बड़े होते हैं, इसलिए सेंसर बोर्ड को ऐसे गानों को पास नहीं करना चाहिए। हमारा देश कोई स्पेन नहीं है, जो इस तरह के गाने लॉन्च किए जाएं। सेंसर बोर्ड को इस तरह के गाने को पास ही नहीं करना चाहिए। मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘क्या इस सॉन्ग को बनाने वाले को ये नहीं पता है कि भगवा रंग एक धर्म और संप्रदाय के लिए बहुत मायने रखता है। ये रंग बहुत संवेदनशील होता है। हम इसे भगवा कहते हैं, जो शिवसेना के झंडे और हमारे RSS में भी है। अगर उनको ये पता है, तो इस सॉन्ग को बनाने वाले ने क्या सोच कर इस गाने को बनाया।
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…