नई दिल्ली : भोजपुरी सुपर स्टार और आजमगढ़ लोकसभा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ अपनी फिल्मों और राजनीति को लेकर चर्चा का केंद्र बने रहते हैं. इसी बीच उन्हें फटकार का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल निरहुआ को डांटने वाला और कोई नहीं बल्कि उनकी अपनी माताजी हैं. अब निरहुआ को उनकी माँ ने किस बात को लेकर फटकार लगाई आइए जानते हैं.
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता निरहुआ अब आजमगढ़ को भाजपा का गढ़ बना चुके हैं. उन्होंने इसी साल आजमगढ़ उपचुनाव में जीत का कमल खिलाया है. उनकी जीत काफी ऐतिहासिक रही. इस ऐतिहासिक जीत के बाद निरहुआ ने फिल्मों से थोड़ी दूरी भी बना ली है. कारण, ये कि उन्हें अब फिल्मों के लिए समय कुछ कम मिलता है वो अब सांसद जो बन गए हैं. उनके पास प्रदेश के एक बड़े हिस्से की जिम्मेदारी है. शायद ये बात उनकी माँ भी जानती हैं इसीलिए उन्होंने निरहुआ की एक गलती पर उन्हें खूब फटकारा भी है.
दरअसल हाल ही में एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव ने बताया कि कैसे उनकी माताजी ने उन्हें सड़क ना बनवाने के लिए खूब फटकारा है. इस बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें निरहुआ से जब इस बारे में पूछा गया तो पहले तो वह चौंक गए कि मीडिया को इस बारे में कैसे पता चला. लेकिन बाद में वह बताते हैं कि निरहुआ की माताजी चंद्रज्योति देवी एक मंदिर में पूजा पाठ कर उनके संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ आई हुई थीं. इसी बीच निरहुआ की माताजी ने रोड़ की खस्ता हालत देख कर अपने बेटे को फ़ोन घुमाया और उन्हें इस रोड़ पर ध्यान ना देने के लिए खूब डांट भी लगाईं.
निरहुआ बताते हैं कि उनकी माताजी का कहना था कि रोड-रास्ते क्यों नहीं बन रहे हैं? जिसपर निरहुआ ने उन्हें जवाब दिया कि रोड़ के कार्य के लिए पत्र भेजा जा चुका है. प्रस्ताव भी पारित हो गया है और जल्द ही इसपर काम भी शुरू हो जाएगा. इतना ही नहीं निरहुआ ने अपनी माताजी को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रोड निर्माण की स्वीकृति दे रखी है और निर्देश दे दिया है. जानकारी के अनुसार नवंबर तक इस सड़क का निर्माण हो जाएगा. निरहुआ आगे बताते हैं कि उनकी माँ का कहना है कि “काम वहीं हाथ में लेना चाहिए जिसे पूरा कर पाओ, नहीं तो मत करो.” आगे आजमगढ़ सांसद ने बताया कि उन्होंने अपनी माताजी को भी वादा किया है कि वह इस काम को जल्द ही पूरा करवा देंगे.
Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…