नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ संग आम्रपाली की जोड़ी को नंबर वन माना जाता है. अगर दोनों साथ है तो गाने का हिट होना फिक्स है. हालांकि इसबार भी निरहुआ का गाना हिट हुआ लेकिन आम्रपाली नहीं बल्कि नीलम के साथ. जी हां! भोजीवुड में एक्सप्रेशन क्वीन के नाम से फेमस नीलम अब निरहुआ के साथ रोमांस करती दिख रही हैं. उनका और दिनेश का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों भोजपुरी गाना, ए राजा हमके बनारस घुमाईदा पर धमाकेदार डांस करते नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो में यह जोड़ी नवविवाहित दिखाई दे रही है. जहां नीलम नई-नई शादी के बाद निरहुआ से बनारस घूमने की ज़िद कर रही है. नीलम ने इस गाने में खूबसूरत साड़ी पहनी है और निरहुआ इस दौरान कुर्ते पजामे में नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को नीलम ने हाल ही में साझा किया है जिसपर अब तक हज़ारों यूज़र्स कमेंट कर चुके हैं.
गाने में निरहुआ काफी यंग दिखाई दे रहे हैं और साथ ही नीलम का भी लुक बदला है. बता दें ऐसा इसलिये क्योंकि यह गाना काफी पुराना है. यह गाना उस समय का है जब निरहुआ अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे. उस दौरान अभिनेता ने इंडस्ट्री पर एक के बाद एक कई हिट फिल्में जड़ दी थीं. इन्हीं में से एक थी, ‘माल खोजे बुढ़वा था’ जिसका यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.
बता दें, इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री ने अपना एक अलग नाम क़याम कर लिया है. जहां इसकी फैन फॉलोविंग भी दिन प्रतिदिन काफी बढ़ रही है. इस फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की भी पहुँच और फॉलोविंग का कोई तोड़ नहीं है. आने वाले समय में यह इंडस्ट्री और भी फलेगी इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं.
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…