भोजपुरी : निरहुआ संग मधु वर्मा का ये रेन डांस, वायरल हो रहा पुराना वीडियो

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ का जो नाम है शायद ही वो कोई दूसरा अभिनेता बना पाए. अपनी फिल्म से न सिर्फ भोजीवुड बल्कि हिंदी ऑडियंस के मन में भी जगह बनाने वाले निरहुआ की फैन फॉलोविंग किसी बॉलीवुड अभिनेता से कम नहीं है. हाल ही में सपा के गढ़ कहे जाने वाले […]

Advertisement
भोजपुरी : निरहुआ संग मधु वर्मा का ये रेन डांस, वायरल हो रहा पुराना वीडियो

Riya Kumari

  • July 28, 2022 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ का जो नाम है शायद ही वो कोई दूसरा अभिनेता बना पाए. अपनी फिल्म से न सिर्फ भोजीवुड बल्कि हिंदी ऑडियंस के मन में भी जगह बनाने वाले निरहुआ की फैन फॉलोविंग किसी बॉलीवुड अभिनेता से कम नहीं है. हाल ही में सपा के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ से उन्होंने लोकसभा के उपचुनावों पर फतह हासिल की है. लेकिन राजनीती में आने से पहले निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई कामयाब फिल्में दी हैं. इन दिनों भोजीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मधु वर्मा के साथ उनका एक रेन सॉन्ग काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. इस गाने पर फैन खूब प्यार बरसा रहे हैं.

बारिश में रोमांस हुआ हिट

निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव और मधु वर्मा का सॉन्ग ‘प्यास तन के बुझा जा’ इन दिनों सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है. इस गाने में निरहुआ और मधु की केमिस्ट्री भी देखने लायक है. दोनों काफी कोजी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ये गाना काफी पुराना है लेकिन बीते कई दिनों से ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. बात उन दिनों की है जब मधु और निरहुआ को साथ में किसी फिल्म में देखने के लिए फैन उतावले रहते थे.

पार किये इतने व्यूज

वीडियो सॉन्ग की बात करें तो इसमें निरहुआ और मधु बारिश में रोमांस करते नज़र आ रहे हैं. दोनों के बीच कमाल का डांस भी देखने को मिल रहा है. मधु ने इस दौरान पीले रंग की साड़ी पहनी है तो वहीं निरहुआ भी सफ़ेद पैन्ट और पीली शर्ट में खूब जंच रहे हैं. अब तक निरहुआ और मधु एक इस रोमांटिक सॉन्ग पर 1,507,237 व्यूज आ चुके हैं. ‘प्यास तन के बुझा जा’ गाने को ईशर भोजपुरी नाम के चैनल ने अपलोड किया गया है. इस गाने के बोल प्यारेलाल यादव कवि ने लिखे हैं और इसका संगीत धनंजय मिश्रा ने दिया है जो अब काफी पसंद किया जा रहा है.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement