Advertisement

Khesari Laal पर नेहा सिंह राठौर की खरी-खरी, बोली- …तब नहीं सोचा बेटी का?

नई दिल्ली : इन दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के शाह रुख खान कहलाने वाले खेसारी लाल यादव दर्द में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंटाग्राम लाइव मेंअपने परिवार को टारगेट करने की बात बताई थी. इस दौरान अपनी आपबीती शेयर करते-करते उनके आंसू छलक पड़े थे. इतना ही नहीं अभिनेता ने बताया था कि […]

Advertisement
Khesari Laal पर नेहा सिंह राठौर की खरी-खरी, बोली- …तब नहीं सोचा बेटी का?
  • December 4, 2022 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के शाह रुख खान कहलाने वाले खेसारी लाल यादव दर्द में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंटाग्राम लाइव मेंअपने परिवार को टारगेट करने की बात बताई थी. इस दौरान अपनी आपबीती शेयर करते-करते उनके आंसू छलक पड़े थे. इतना ही नहीं अभिनेता ने बताया था कि उनकी बेटी तक को मामले में टारगेट किया जा रहा है जहां उनकी बेटी के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर अश्लील गाने बनाए जा रहे हैं. अब इस पूरे मामले को लेकर ‘का बा” वाली सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अभिनेता को खरी-खरी सुनाई है.

खेसारी को नेहा की लताड़

‘यूपी में का बा’ सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अब खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की है जिसमें वह पूरे मामले को लेकर अभिनेता पर जमकर बरस रही हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं बिना किसी का नाम लिए ही कहूंगी पर आप समझ जाएंगे। एक एक्टर आते हैं और सारे विवाद पर कहते हैं कि मैं पिता हूं, फिर खुद को पिता बता कर बचना चाहते है और फिर राजपूत समाज और यादव समाज करने लगते हैं। तो मैं बता दूं कि ‘जो बोया है वही काटोगे’

अभिनेता के गानों पर उठाए सवाल

खेसारी को लताड़ लगाते हुए नेहा सिंह राठौर आगे कहती हैं- ‘अब कुछ कहेंगे कि मैं भी तो राजपूत समाज से हूं। तो कहते रहिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं यहां जो सच है सिर्फ उसका साथ दूंगी… आप कहते हैं कि आप अब पिता हैं और मेरी बेटी के लिए गंदे गाने गाए जा रहे है। तो पहले ये बताइए कि शुरुआत किसने की थी। आपने ही तो ये सब शुरू किया था, जब आप खुद एक पिता है तो ऐसे गंदे-गंदे गानों को क्यों गाते हैं? इतना ही नहीं आगे नेहा ने सवाल उठा दिए कि जब खेसारी लाल यादव गंदे गानों पर नाचते हैं तो क्या वह तब नहीं सोचते हैं कि उनकी भी एक बेटी है? अब नेहा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जहां खेसारी लाल यादव के मामले को लेकर उल्टा अभिनेता ही घिरते नज़र आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement