Nanad: फिल्‍म ‘ननद’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इमोशनल कहानी के साथ दिखी रिंकू और काजल की जोड़ी

नई दिल्ली। देखा जाए तो भोजपुरी फ‍िल्‍म इंडस्ट्री का रिश्ता शुरुआत से ही लोक संस्कार और सरोकारों से रहा है। यही वजह है कि भोजीवुड के पर्दे पर अक्‍सर सामाजिक कहानियों को लेकर फिल्‍में बनती रही हैं। इस संदर्भ में अब तक मां-बेटा, बाप-बेटा, भाई बहन और देवर-भाभी जैसे कई रिश्तों पर फिल्में बन चुकी […]

Advertisement
Nanad: फिल्‍म ‘ननद’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इमोशनल कहानी के साथ दिखी रिंकू और काजल की जोड़ी

Nidhi Kushwaha

  • March 9, 2024 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। देखा जाए तो भोजपुरी फ‍िल्‍म इंडस्ट्री का रिश्ता शुरुआत से ही लोक संस्कार और सरोकारों से रहा है। यही वजह है कि भोजीवुड के पर्दे पर अक्‍सर सामाजिक कहानियों को लेकर फिल्‍में बनती रही हैं। इस संदर्भ में अब तक मां-बेटा, बाप-बेटा, भाई बहन और देवर-भाभी जैसे कई रिश्तों पर फिल्में बन चुकी हैं। अब इसी कड़ी में ननद-भौजाई के रिश्‍ते पर आधारित फिल्म ‘ननद'(Nanad) आ रही है। बता दें कि इस फिल्‍म का ट्रेलर शुक्रवार, 8 मार्च को रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में रिंकू घोष और काजल नजर आ रही हैं।

फिल्म ‘ननद'(Nanad) का निर्माण वर्ल्डवाइड सिने फिल्म्स प्रोडक्शन और प्रदीप सिंह के बैनर तले हुआ है। फिल्म का ट्रेलर ‘एंटरटेन रंगीला’ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। फिल्‍म के संगीतकार ओम झा हैं और गीतकार प्यारे लाल यादव, राकेश निराला और शानदार जी हैं। बता दें कि फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह हैं, वहीं इसका डायरेक्‍शन अजय कुमार झा के द्वारा हुआ है। फिल्‍म के सहायक कलाकारों में संजय पांडे, प्रेम दूबे, मनोज टाइगर, रितु पांडे और रिंकू भारती भी नजर आए हैं।

रिंकू और काजल की जोड़ी

दरअसल, कुल 4 मिनट 53 सेकेंड के इस ट्रेलर में फिल्म ननद(Nanad) की झलक दिखाई दी है। ट्रेलर में फिल्म के गाने और संवाद से फिल्म की कहानी की झलक देखने को मिलती है। ननद-भौजाई और भाई के रिश्ते पर बनी ये कहानी एक नई कहानी है। एक बार फिर से प्रदीप सिंह फ्रेश कंटेंट के साथ एक शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में अभिनेत्री रिंकू घोष और काजल राघवानी का का भी जलवा देखने को मिला है। साथ ही एक्‍टर गौरव झा, देव सिंह और संजय सिंह भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं।

फिल्म निर्माता ने की बातचीत

वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘ननद'(Nanad) के बारे में बातचीत करते हुए निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया, ‘हमारी फिल्म ‘ननद’ की कहानी एस.के चौहान द्वारा लिखी गई है। ये कहानी, दर्शकों को कहीं ना कहीं अपने से जोड़ने का काम करेगी और भोजपुरी सिनेमा घरों के अंदर महिला दर्शकों को वापस भी ले आएगी। प्रदीप सिंह ने कहा कि हमने एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण करने की कोशिश की है। ये उम्मीद है कि फिल्म सिनेमाघर के साथ-साथ टीवी पर भी इस साल की बड़ी फिल्म साबित होगी। फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना किरदार काफी खूबसूरती के साथ निभाया है, जो आपको फिल्म के ट्रेलर में एक झलक के तौर पर देखने को मिली है।

Advertisement