नई दिल्ली : मोनालिसा ने हाल ही में जो अपना वीडियो अपलोड किया है इसमें वह काजोल और शाहरुख़ खान के एक डायलॉग पर मिमिक्री करती दिखाई दे रही हैं. ये डायलॉग फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम का है. जिसमें काजोल और शाहरुख़ आपस में लड़ाई कर रहे हैं. इस डायलॉग पर मोनालिसा की मिमक्री सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है.
वायरल हो रहा है वीडियो
इस दौरान मोनालिसा हरे रंग के सूट में दिखाई दे रही हैं. उन्होने फुल स्लीव का एक बेहद सिंपल सूट पहना है जिसमें उनका लुक बेहद सिंपल और अच्छा दिख रहा है. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हाथों में हरे रंग की चूड़ियां भी पहनी है. मोना के माथे पर बिंदी है और बाल खुले हैं जिसे देख कर उनके फैंस का भी हाल बेहाल है. मोना को कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे बड़ा मज़ा आता है. बता दें, रील उस डायलॉग पर बनी है जब काजोल शाहरुख़ की गाड़ी का तैयार पंचर कर देती हैं.
शाहरुख़ और काजोल की इस नोंकझोंक में मोना काजोल के डायलॉग बोल रही हैं. फैंस और यूज़र्स इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं जहां अब तक इस वीडियो को हजारों लोग लाइक्स कर चुके हैं. वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फैन फॉलोविंग में आया है उछाल
पिछले कुछ समय से भोजपुरी अभिनेत्री की फैन फॉलोविंग में जबरदस्त उछाल हुआ है। उन्होंने भोजीवुड से अलग छोटे पर्दे और तो और वेब सीरीज में भी काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में मोना अपने वेब सीरीज धप्पा को लेकर चर्चा में हैं। इन तस्वीरों को देख कर ही हम इस बात का अंदाज़ा भी लगा सकते हैं कि अभिनेत्री कितनी कम्फर्टेबले हैं। सनलाइट में वह और भी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव