नई दिल्ली। बीते दिन यानी 22 जनवरी को पूरा भारतवर्ष राममय हो गया। अयोध्या में राम मंदिर(Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभु श्री रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए। इस भव्य समारोह में देश के तमाम जाने-माने सितारे शरीक हुए और इस ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां यहां नजर आईं लेकिन भोजपुरी के जाने-माने स्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) अयोध्या नहीं पहुंचे।
दरअसल, मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने परिवार के साथ टीवी पर रामलला के विराजमान होने का ऐतिहासिक समारोह(Ram Mandir) देख रहे थे। साथ ही वो टीवी देखते हुए अपनी पत्नी और बच्चे संग रामलला की आरती कर रहे हैं साथ ही उन पर फूल भी बरसा रहे हैं। इस वीडियो के साथ ही मनोज तिवारी ने कैप्शन में लिखा कि ‘भये प्रगट कृपाला।’ इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है।
मनोज तिवारी के द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने उनसे पूछा कि सर आप अयोध्या नहीं गए ? वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘लगता है मनोज भैया को इनविटेशन नहीं गया।’
बता दें कि मनोज कुमार तिवारी(Manoj Tiwari) एक्टर और सिंगर होने के साथ-साथ एक पॉलिटिशयन भी हैं। वो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से संसद सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। मनोज तिवारी ने साल 2009 का आम चुनाव, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में गोरखपुर लोकसभा से लड़ा था, लेकिन वह योगी आदित्यनाथ से हार गए। जिसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2014 का चुनाव लड़ा और जीत गए। जिसके बाद साल 2016 में मनोज तिवारी को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
ये भी पढ़ें- जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिली अक्षरा सिंह, आम्रपाली और निरहुआ ने भी लिया आशीर्वाद
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…