नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री की जो छवि इस समय है वह काफी विवादित है. भोजीवुड चारो ओर से इन आरोपों में घिरी रहती है कि यहां अश्लीलता को बहुत बढ़ावा दिया जाता है. लेकिन अब इंडस्ट्री के अभिनेता मनोज तिवारी इसी सोच को बदलने के लिए आ रहे हैं पहले भोजपुरी वेब सीरीज को लेकर. […]
नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री की जो छवि इस समय है वह काफी विवादित है. भोजीवुड चारो ओर से इन आरोपों में घिरी रहती है कि यहां अश्लीलता को बहुत बढ़ावा दिया जाता है. लेकिन अब इंडस्ट्री के अभिनेता मनोज तिवारी इसी सोच को बदलने के लिए आ रहे हैं पहले भोजपुरी वेब सीरीज को लेकर.
भोजपुरी सिनेमा की आलोचना करने वाले तो बहुत अभिनेता और कलाकार हैं लेकिन पहली बार इसकी सामग्री में बदलाव की बात भी की जा रही है. अब मनोज तिवारी इस इंडस्ट्री के लिए नया बदलाव लेकर आने वाले हैं. इसकी घोषणा भी उन्होंने की है. जहां यह बदलाव भोजपुरी के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म, चौपाल से शुरू होने जा रहा है. जहां महानायक की भोजपुरी वेब सीरीज धरती पुत्र जल्द ही दस्तक देने वाली है. बता दें, इन दिनों अभिनेता अपने कुछ प्रोजेक्ट्स और राजनीती को लेकर काफी व्यस्त हैं. इसी कारण कुछ सालों से उन्होंने भोजीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ओर ध्यान नहीं दिया है. अब लंबे समय बाद उनकी यह वेब सीरीज दर्शकों के सामने आने वाली है.
मनोज तिवारी हाल ही में अपनी इस वेबसीरीज़ के बारे में बात करते हुए इसे कलाकारों के लिए वरदान बताया है. अभिनेता ने कहा कि बिहार एक बड़ा राज्य है बावजूद इसके वहां के सिनेमा घर फिल्म देखने के लायक नहीं हैं. इस बीच चौपाल का आना भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए किसी वरदान से काम नहीं है. यह मंच यहां के स्टार्स के लिए फायदेमंद साबित होगा.
इस बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने साउथ इंडस्ट्री पर बात करते हुए कहा कि फिल्में साउथ में अच्छा करने में इसलिये भी सक्षम हैं क्योंकि वहां हर 5 से 10 किलोमीटर के बीच मॉडर्न सिनेमा देखने को मिल जाएंगे. हालांकि भोजपुरी इंडस्ट्री वाले मॉडर्न सिनेमा तो नहीं बना पाए, लेकिन चौपाल जैसा ओटीटी प्लेटफार्म बनाने के लिए अभय सिन्हा और संदीप बंसल तारीफ के हकदार हैं. इसके जरिये भोजपुरी इंडस्ट्री की अलग कहानियों को भी सिनेमा में जगह मिल पाएगी.
आगे उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा, कि इस इंडस्ट्री पर अश्लीलता का आरोप है. यही कारण भी है कि लोगों का मन इससे उठा हुआ है. मुझे ये लगता है कि जो हो रहा है वह ठीक नहीं है इसलिए हमने दोबारा से शुरुआत करने का मन बना लिया है. आगे देखना ये होगा कि क्या वाकई मनोज तिवारी अपनी इस पहल से भोजीवुड को बदल पाएंगे?
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार