नई दिल्ली। भोजपूरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन की नई फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ (Mahadev Ka Gorakhpur) के टीजर से धमाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रवि किशन महाकाल के भक्त सेनापति बने हैं। यह फिल्म पैन इंडिया के तहत रिलीज होगी। ऐसे में शनिवार को इस फिल्म का टीजर भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया। फिलहाल यूट्यूब पर ‘टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी’ पर भोजपुरी वर्जन के इस टीजर को 24 घंटे में 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इसके अलावा अन्य भाषाओं में भी इसे लाखों बार देखा गया है।
दरअसल, करीब दो मिनट का यह टीजर काफी धमाकेदार है। जिसमें रवि किशन काफी रौद्र रूप में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के इस टीजर वीडियो में सन् 1727 की घटना का जिक्र किया गया है, जब गोरखपुर पर मुजफ्फर खान का हमला हुआ था। उस समय महाकाल के भक्त सेनापति ने दुश्मनों को पांव पसारने का भी मौका नहीं दिया था। फिल्म (Mahadev Ka Gorakhpur) के टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि कहानी बीते हुए कल और आज, दो समय में चलती है। टीजर में भी रवि किशन के दो रूप दिखाई दे रहे हैं। जहां एक तरफ वो एक मंदिर के प्रांगण में माथे पर भभूती लगाए हुए, त्रिशूल से एक्शन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं, दूसरे सीन में वो एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं।
भोजपुरी एक्टर यश कुमार और अवधेश मिश्रा की फिल्म ‘अर्धनारी 2’ का पोस्टर आउट
बता दें कि फिल्म पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित है। इसमें बताया गया है कि संसार में दो ही चीजें शाश्वत हैं- अच्छाई और बुराई। ऐसे में जो कभी नहीं मरते हैं उनका पुनर्जन्म होता है। फिल्म में रवि किशन के किरदार को महादेव का अंश भी कहा गया है। जहां एक तरफ फिल्म में 1727 की कहानी चल रही है, तो दूसरी तरफ वर्तमान के समय की कहानी भी दिखाई जा रही है। जहां पुलिस को ये सूचना मिलती है कि उत्तर प्रदेश में कोई बड़ा हमला होने वाला है।
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…