नई दिल्ली। ये साल खेसारी लाल यादव के लिए बेहद खास होने वाला है। बता दें कि इस साल 2024 में एक्टर खेसारी लाल यादव की एक-दो नहीं बल्कि 5 फिल्में (Khesari Lal Yadav upcoming movie 2024) रिलीज़ होने वाली हैं। जिनमें से तीन तो जून से पहले ही रिलीज़ की जाएंगी। जिसमें एक मार्च से पहले जबकि दो अप्रैल के महीने में आएंगी। खेसाली लाल यादव की इन फिल्मों में राजाराम, गॉडफादर, मेहरबान, रंग दे बसंती और डंस जैसी बड़ी बजट की फिल्में शामिल हैं।
इस साल सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म (Khesari Lal Yadav upcoming movie 2024) राजाराम को भारत के अलग-अलग स्थानों पर शूट किया गया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ-साथ कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म राजाराम को संघर्ष 2 से अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए मूवी की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल काफी पहले से ही की जा रही है। फिल्म के डायरेक्टर परग पटेल हैं।
इस साल खेसारी लाल यादव की दूसरी फिल्म रंग दे बसंती का फर्स्ट लुक तो आउट हो चुका है। फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ रति पांडे नजर आएंगी। इसके अलावा मूवी में राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थन चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार, ज्योति कलश, संजय महानंद, रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडे, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक और अन्य दिखाई देंगे। रंग दे बसंती फिल्म को मनोज कुशवाहा ने लिखा है और संगीत ओम झा द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
सुपरस्टार की इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्मों में फिल्म गॉडफादर सुपरहिट होने वाला है। इस मूवी में खेसारी लाल यादव एक प्लेयर के रूप में स्टार कास्ट की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था। जिसमें खेसारी लाल यादव के सफेद बाल, बॉडी बिल्डर का लुक सामने आया था। गॉडफादर फिल्म होली पर रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ यामिनी सिंह नजर आएंगी। दरअसल, पराग पाटिल द्वारा निर्देशित यह एक ड्रामा फिल्म है। संजय पांडे, निशा तिवारी, सुबोध सेठ और तकनीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर रत्नाकर कुमार द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…
इस वीडियो में एक युवक को बाइक पर रेलवे गेट के नीचे से गुजरते देखा…