Advertisement

Video: खोजी ना बलमुआ पर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने काजल राजवानी के साथ जमकर दिए बेड सीन

खेसारी लाल यादव काजल राघवानी का भोजपुरी गाना खोजी ना बलनुमा यू ट्यूब पर आग लगा रहा है. इस गाने में बेड सीन्स की भरमार है. केसारी के साथ काजल की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है दोनों के सेक्सी अंदाज ने यू ट्यूब पर धमाल मचा रखा है.

Advertisement
Video: खोजी ना बलमुआ पर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने काजल राजवानी के साथ जमकर दिए बेड सीन
  • September 21, 2018 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी फिल्म हो या उसके गाने दोनों ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. इतना ही नहीं भोजपुरी फिल्म के कलाकार भी बॉलीवुड सितारों को टक्टर देने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. खैर फिलहाल तो भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक भोजपुरी गाना खोजी ना बलमुआ यू ट्यूब पर गदर मचा रहा है. फिल्म दुल्हिन गंगा पार के इस गाने में खेसारी लाल यादव ने काजल के साथ जमकर बेड सीन दिए हैं. बेहद सेक्सी इस गाने को यू ट्यूब पर कई बार देखा जा चुका है. 

खोजी ना बलमुआ गाने में खेसारी लाल यादव के साथ सरोदी बोहरा ने अपनी आवाज दी है. खेसारी लाल ना सिर्फ एक अच्छे अभिनेता है बल्कि उनकी आवाज का जादू भी उनके फैंस का दिल जीत लेता है. खेसारी ने कई बेतरीन गानों में अपनी आवाज दी है. दुल्हिन गंगा पार के फिल्म 25 मई को रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया था. काजल फिल्म में खेसारी की पत्नी की भूमिका में नजर आ रही हैं. काजल और खेसारी की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. 

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म संघर्ष भी जल्द रिलीज होने वाली है फिल्म के कई पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं. बता दें खेसारी लाल यादव ने कई बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों में काम किया है जिसमें से हम हैं हिदुस्तानी, दीवानापन, मेहंदी लगा के रखना और इंतेकाम कुछ सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. 

चांदनी सिंह ने हरियाणवी गाने पर सेक्सी डांस कर दी सपना चौधरी को मात, वीडियो देख आप भी कह उठेंगे कमाल

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म निरुहुआ हिंदुस्तानी 3 का पोस्टर रिलीज, दशहरे पर आएगी फिल्म

 

Tags

Advertisement