Advertisement

Kajal Raghwani Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के सॉन्ग बीपी बढ़ल बा ने इंटरनेट पर लगाई आग

Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani song BP Badhal Baa: भोजपुरी सिनेमा के हॉट कपल के खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी की अपकमिंग फिल्म बलम जी लव यू का नया गाना रिलीज हुआ है. काजल और खेसारी लाल का गाना बीपी बढ़ल बा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. BP Badhal Baa जिसे Youtube पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

Advertisement
Kajal Raghwani Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी  के सॉन्ग बीपी बढ़ल बा ने  इंटरनेट पर लगाई आग
  • October 16, 2018 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani song BP Badhal Baa: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्म बलम जी आई लव यू का गाने बीपी बढ़ल बा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं वायरल गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी हैं. हाल ही में फिल्म गाना रिलीज किया था बीपी बढ़ल बा BP Badhal Baa जिसे Youtube पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. वहीं गाने को सोशल मीडिया पर अभी भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में काजल राघवानी रेड कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं गाने में खेसारी लाल यादव भी कमाल के लग रहे है.

बता दें कि फिल्म बलम जी लव यू के ट्रेलर को भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था.  खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म एक कॉमेडी ड्राम फिल्म है. खेसारी लाल इस फिल्म में काफी एक्शन करते हुए नजर आएंगे, फिल्म में काफी कॉमेडी और धमदार एक्शन देखने को मिलेगा. बात करें मुख्य किरदार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की तो वह दोनों भोजपुरी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके है.

बात करें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की इन दोनों की जोड़ी भोजपूरी सिनेमा की सबसे टॉप जोड़ी है. काजल और खेसारी लाल को सिल्वर स्क्रीन पर लोग देखाना काफी पसंद करते हैं. उनके गाने और फिल्म अक्सर चर्चा में रहते हैं. दोनो केवल रील लाइफ कपल नहीं है कि बल्कि वह रियल लाइफ कपल है. दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है. काजल और खेसारी लाल की जोड़ी को फिल्मों के अलावा रियल लाइफ में भी काफी पसंद किया जाता है

Balam Ji Love You Poster: खेसारी लाल यादव काजल राघवानी की फिल्म बलम जी लव यू ने दी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक, देखिए धमाकेदार पोस्टर

Balam Ji Love You Poster: खेसारी लाल यादव काजल राघवानी की फिल्म बलम जी लव यू ने दी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक, देखिए धमाकेदार पोस्टर

 

Tags

Advertisement