Advertisement

Naagdev Song Aahoo Eh Oriya: भोजपुरी सेंसेशनल जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का आहो एह ओरीया गाना सुन थिरकेंगे पैर

Naagdev Song Aahoo Eh Oriya: भोजपुरी बॉम्ब काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के नए गाने आहो एह ओरीया ने यूट्यूब पर धूम मचाई हुई है. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का देसी भोजपुरी डांस आपको भी लटके झटके मारने के लिए मजबूर कर देगा. फिल्म का गाना 23 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है जो अब भी फैंस की पसंद बना हुआ है.

Advertisement
Naagdev Song Aahoo Eh Oriya: भोजपुरी सेंसेशनल जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का आहो एह ओरीया गाना सुन थिरकेंगे पैर
  • October 28, 2018 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Naagdev Song Aahoo Eh Oriya: भोजपुरी सिनेमा की सेंसेशन काजल राघवानी और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की अगली फिल्म नागदेव का नया गाना आहो एह ओरीया रिलीज हो चुका है. टिपिकल देसी नंबर आहो एह ओरीया गाना में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के देसी डांस फैंस को झूमने को मजबूर कर दिया है. मेकर्स ने फिल्म नागदेव के गाने आहो एह ओरीया गाने को 23 अक्टूबर को ही रिलीज कर दिया था.

गाने आहो एह ओरीया की लिरिक्स और भोजपुरी सेंसेशन काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के देसी ठुमकों को देख यूट्यूब पर गाना धूम मचा रहा है. बता दें, गाने आहो एह ओरीया को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है और उनका साथ प्रियंका सिंह ने दिया है. फिल्म के गाने के लिरिक्स और कंपोज आज़ाद सिंह,श्याम देहाती और देव पांडे ने लिखे है.

Naagdev Song Aahoo Eh Oriya: यूट्यूब पर ट्रेंड होते ही खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर गाने का स्क्रीनशॉट शेयर कर फैंस को शुक्रिया कहा है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. बांधके आउंगा, दीवानापन, हम है हिंदुस्तानी, इंतकाम, मेहंदी लगाके रखना जैसी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है.

दोनों की हॉट केमेस्ट्री सिल्वरस्क्रीन पर आग लगाने का काम करता है. दोनों ने हाल ही में अपने नए गाने बलम जी लव यू के साथ स्क्रीन पर आग लगाई थी. इस ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने इस साल दो और सुपर-हिट फिल्में दीं है. उन्होंने इस साल की शुरुआत में संघर्ष और दुल्हिन गंगा पार के साथ सिल्वरस्क्रीन पर एक अपनी एक अलग छाप छोड़ी है.

https://www.instagram.com/p/BpV-maogrso/?taken-by=khesari_yadav

Kajal Raghwani Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के सॉन्ग बीपी बढ़ल बा ने इंटरनेट पर लगाई आग

Bhojpuri Film Awards 2018 winners List: रवि किशन, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे समेत इन स्टार्स को मिला भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड

Tags

Advertisement