नई दिल्ली, खेसारी लाल यादव अक्सर नए-नए गानों के साथ आते रहते हैं और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते रहते हैं. जहां एक बार फिर गर्मियों के मौसम में उनका नया गाना ‘बरफ’ रिलीज़ हो चुका है. इस गाने में उनके साथ भोजीवुड की नामी अभिनेत्री कोमल दिखाई दे रही हैं. गाना हुआ वायरल खेसारी […]
नई दिल्ली, खेसारी लाल यादव अक्सर नए-नए गानों के साथ आते रहते हैं और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते रहते हैं. जहां एक बार फिर गर्मियों के मौसम में उनका नया गाना ‘बरफ’ रिलीज़ हो चुका है. इस गाने में उनके साथ भोजीवुड की नामी अभिनेत्री कोमल दिखाई दे रही हैं.
खेसारी लाल यादव और उनके गाने भोजपुरी सिनेमा की पहचान बना रहे हैं. जहां भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने जितने अलग होते हैं उतने ही अलग होते हैं इनके नाम. अभिनेता के हर गाने में आपको कुछ न कुछ अलग जरूर मिलेगा. वह हर मौसम का ध्यान रखते हुए अपने फैंस और अपनी फॉलोविंग के लिए अलग और हटकर सोचने से पीछे नहीं हटते। जहां एक बार फिर गर्मियों में तापमान हाई करता उनका एक और गाना बरफ रिलीज़ हो चुका है. बता दें, पिछले दिनों खेसारी ने एक और गाना रिलीज़ किया था जिसका नाम ‘ले ले आईं कोको कोला’था. इस गाने पर उन्हें काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसी कड़ी में उनका नया गाना बरफ भी आगे बढ़ता नज़र आ रहा है.
गाने की मेगा शूटिंग की गई है. इस सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के अपोजिट अभिनेत्री कोमल सिंह दिखाई दे रही हैं. जहां दोनों के बीच की रोमांस की काफी शानदार ट्यूनिंग है. गाने के वीडियो को पति पत्नी की थीम पर रखा गया है. जहां खेसारी अपनी पत्नी कोमल से गर्मी में खाना मांग रहे हैं और वहीं गर्मी में कोमल का काम कर बुरा हाल है. दोनों के बीच रोमांस के अलावा छोटी मोटी नोक-झोंक मसालेदार मनोरंजन दे रही है. इस गाने को अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. जहां गाने के नाम ने ही सभी यूज़र्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अब तक इस गाने पर 57 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जहां 2 लाख 70 हजार लोगों ने इसे लाइक भी दिया है.
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार