नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी दिन प्रतिदिन लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ा रही है. आए दिन हम लोगों के बीच इस इंडस्ट्री के बारे में कुछ न कुछ सुनते या देखते ही रहते हैं. इसी कड़ी में अब एक जबरिया फैन की भी कहानी सामने आ रही है. दरअसल यह कोई और […]
नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी दिन प्रतिदिन लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ा रही है. आए दिन हम लोगों के बीच इस इंडस्ट्री के बारे में कुछ न कुछ सुनते या देखते ही रहते हैं. इसी कड़ी में अब एक जबरिया फैन की भी कहानी सामने आ रही है. दरअसल यह कोई और नहीं बल्कि एक स्कूली छात्र है जो भोजीवुड के सुपर स्टार खेसारी का जबरिया फैन है. अपने हीरो को देखने के लिए इस छात्र ने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
खेसारी लाल यदाव का आज इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है. उनका फेम किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. उनको देखने के लिए लोगों की लाइन लग जाया करती है. उनकी फॉलोविंग की बात करें तो वो इतनी जबरदस्त है कि उनका अपलोड किया हर गाना झटके में वायरल हो जाता है. अब एक और घटना सामने आ रही है जिससे युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता के सबूत मिलते हैं. दरअसल एक लड़के के अपहरण से जुड़ा ये मामला धनहा थाना के देवीपुर योगीटोला का है. जहां अखिलेश नौंवी कक्षा का छात्र है. स्कूल से प्रोत्साहन राशि मिलने पर वह अचानक एक दिन गायब हो गया. जब घरवालों को लगा कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया है तो पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज़ करवाई गई. लेकिन जब जांच की गई तो ये मामला तो खुद खेसारी लाल यादव से जुड़ा हुआ निकला. सामने आया कि
भोजपुरी के सुपर स्टार कलाकार और गायक अखिलेश को स्कूल से जो प्रोत्साहन राशि मिली थी उसी को लेकर वह फरार हो गया. लेकिन, घरवालों को लगा कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है. दिल्ली जाने के बाद जब खेसारी से उसकी मुलाकात नहीं हुई तो थक हार कर अखिलेश यादव अपने घर को वापस लौटा जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. छात्र अखिलेश को जब स्कूल से एक हजार रूपए मिले तो वह अपने पसंदीदा सितारे खेसारी से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गए. जब उन्हें खेसारी नहीं मिले तब वह घर के लिए रवाना हो गए. इसी बीच पुलिस ने घरवालों की शिकायत पर अखिलेश को पडरौना रेलवे स्टेशन से बरामद किया जिसके बाद इस पूरी घटना का खुलासा हुआ. ये घटना साबित करती है कि वाकई खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोविंग कितनी जबरदस्त है.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन